दुनिया में ज्योतिष की बहुत तरह की धारणाएं प्रचलित है। कुछ लोग इन्हें मानते हैं तो कुछ नहीं। हालांकि तार्किक रूप से आप इनके सही या गलत होने को सिद्ध नहीं कर सकते हैं फिर भी लोगों की इनमें रुचि है।
राशियों को लेकर कुछ रोचक जानकारी की सिरिज में इस बार प्रस्तुत है... काव्य उमंग। यह कुछ-कुछ मीन और मेष की तरह है।
यदि आपका जन्म 13 मार्च से 1 अप्रैल के बीच हुआ है तो आप कवि किस्म के व्यक्ति हैं। निश्चित ही आप एक पावरफुल पर्सनॉलिटी हैं, लेकिन आपके साहस और इच्छाशक्ति पर कल्पना का जोर चलता है। आप अपनी कल्पना को साकारा करना सीखें। सोच को एक्शन में बदलें तो सफल होंगे।
हालांकि मुश्किलों को आप बड़े स्किल से सुलझाते हैं। फिर भी जरूरत इस बात कि है कि दिल से ज्यादा आप अपने दिमाग की सुने, क्योंकि अक्सर यह सही हो सकता है। भावुकता आपकी कमजोरी है।आपको असली दुनिया में अपनी प्रतिभा का उपयोग करना सीखना होगा तभी सफलता आपके कदमों में होगी। आप एक अच्छे लेखक, कलाकार या चित्रकार बन सकते हैं। तानाशाह बनने का खयाल दिमाग से निकाल दीजिए।-
वेबदुनिया डेस्क
क्या आप जानना चाहते हैं कि किसे कहते हैं- 'एंड्रोमेडा', तो अगले अंक में पढ़ें