अंतरिक्ष में दो डॉग स्टार्स है- व्याध तारा (Sirius) और प्रस्वा (Procyon) तारा। व्याध तारे को संस्कृत में लुब्धक कहा जाता है। लुब्धक का अर्थ शिकारी होता है। यह तारा रूद्र का प्रतीक भी है। प्रस्वा को भारतीय नक्षत्रों में पुनर्वसु नक्षत्र का भाग माना जाता है, लेकिन उस नक्षत्र में और भी तारे शामिल हैं। उक्त दोनों तारा मंडल को इसलिए श्वान कहा जाता है क्योंकि यह तारे महाश्वान तारामंडल में स्थित हैं।यदि आपका जन्म 28 जून से 7 जुलाई और 18 जुलाई से 25 जुलाई के बीच हुआ है तो आपके पास जबर्दस्त विजन पॉवर है। इस पॉवर के कारण ही दुनिया आपका सम्मान करती है। अपने विरोधियों को चुप करवाने के लिए आपकी नजर ही काफी है। आप एक सफल न्यायाधीश की तरह हैं।
हालांकि अतिरिक्त सावधानी आपकी परेशानी का कारण भी बन जाती है। आप दूसरों से हमेशा बेहतर दिखने का प्रयास करते हैं और उसमें कुछ हद तक सफल भी होते हैं, लेकिन जरूरी है कि आप किसी तरह की फिजूल हरकत और बातों पर ध्यान न दें और ध्यान हमेशा लक्ष्य पर ही रखें। लोग समझते हैं कि आप बेवजह ही परेशान करते हैं और होते रहते हैं, तो यह उनकी गलतफहमी है। आप न्याय का राज कायम रहे और आपकी उपस्थिति को लोग समझे इसीलिए ऐसा करना आपका स्वभाव बन गया है। यदि आप अपने माता और पिता के आज्ञाकारी रहेंगे तो सदा सफल होते रहेंगे।-
वेबदुनिया डेस्क
अगले अंक में पढ़े....शीप ऑफ आर्गनॉट