Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेज दिमाग 'डॉल्फिन' होते हैं कामुक?

हमें फॉलो करें तेज दिमाग 'डॉल्फिन' होते हैं कामुक?
FILE

दुनिया में ज्यो‍तिष की अजीबो-गरीब धारणाएं प्रचलित है। चीन में पशु-पक्षियों के नाम पर राशियों के नाम हैं, तो दक्षिण भारत में पक्षी विज्ञान बहुत प्रचलित ज्योतिष विद्या है।

कुछ लोग इन्हें मानते हैं तो कुछ नहीं। राशियों को लेकर ज्योतिषियों से चर्चा पर आधारित रोचक जानकारी।

यदि आपका जन्म 29 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हुआ है तो आपका दिमाग बेहद तेज, लेकिन शां‍त है। आप बुद्धिमान, कामुक, स्वच्छंद सोच के हैं, लेकिन दूसरों के लिए संवेदनशील रहते हैं। आप जीवन में प्यार, रचनात्मकता और संगीत को महत्व देते हैं।

आपमें सीखने और समझने की क्षमता अद्भूत है, लेकिन आप उस ज्ञान का उपयोग करना नहीं जानते।

webdunia
FILE
आप अपने क्रोध पर उस वक्त काबू नहीं रख पाते हैं, जबकि आपकी खुशियों में कोई रोड़ा अटकाने का प्रयास करता है या आपको अपने नियम से जीने नहीं देता है।

हालांकि जरूरत इस बात कि है कि आप अपने बुद्धिमानी पक्ष को आगे रखकर समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपनी खुशियों के अलावा दूसरों की खुशियों को भी महत्व दें। आप अपनी कमजोरियों को समझकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

- वेबदुनिया डेस्

अगली बार पढ़ें 'हंस' के बारे में अद्भुत जानकारी...


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi