Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यदि आपकी राशि 'कौआ' है तो...

हमें फॉलो करें यदि आपकी राशि 'कौआ' है तो...
FILE

दुनिया में ज्यो‍तिष की अजीबोगरीब धारणाएं प्रचलित है। चीन में पशु-पक्षियों के नाम पर राशियों के नाम हैं तो दक्षिण भारत में पक्षी विज्ञान बहुत प्रचलित ज्योतिष विद्या है। कुछ लोग इन्हें मानते हैं तो कुछ नहीं।

राशियों को लेकर ज्योतिषियों से चर्चा पर आधारित रोचक जानकारी। इस बार प्रस्तुत है 'काला कौआ (The Raven)'।

यदि आपका जन्म 29 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच है तो आपका व्यक्तित्व दृढ़ है। आप नि‍‍श्चय के पक्के हैं। आप आसपास के माहौल को अपने अनुसार ढालने में सक्षम हैं। आपने अपनी भावना और विचार के बीच अच्छा संतुलन बना रखा है। निश्चित ही आप भावनाओं के वश में नहीं रहते।

webdunia
FILE
आप मिलजुल कर सह अस्तित्व की भावना से रहना चाहते हैं। फिर भी आपको अपने से प्यार करने और अकेले रहने में मजा आता है। आपका दूसरा पक्ष यह है कि आपमें गजब का दम है। हार्ड वर्क और मुश्किलों से जूझने का जज्बा रखना आपकी खासियत है।

आपके लिए जरूरी यह है कि आप अपने ज्ञान का विस्तार करें और उस पर घंमड न करें। परिवार का ध्यान करें। इससे भी जरूरी है कि आप बोलते वक्त सोच समझकर बोलने पर ध्यान दें। कभी-कभी आपकी बातों के अर्थ का अनर्थ निकाल लेते हैं, जिससे परेशानियां खड़ी होती है। आपको प्रतिदिन मंदिर जाना चाहिए इससे आपके भीतर सकारात्मक शक्ति का जागरण होगा।

- वेबदुनिया डेस्

अगले अंक में पढ़ें 'रक्षक भालू'


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi