शीप ऑफ आर्गनॉट (Ship of the Argonauts) को क्या कहेंगे? अर्गो अपने समय का एक सबसे अद्भुत, तेज और मजबूत जहाज था। ग्रीक पौराणिक मान्यता अनुसार एक ऐसा जहाज है जिसे ग्रीक की देवी ने एंथेसवासियों के यात्रा मार्गदर्शन के लिए बनवाया था। आकाश में इस नाम का एक तारामंडल है।
यदि आपका जन्म 8 जुलाई से 17 जुलाई तक और 22 सितंबर से 28 सितंबर के बीच हुआ है तो आप ढेर सारे अनुभवों को अपने में भरे हुए हैं। आपके पास अपने बारे में कहने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है।
सचमुच आपके मौजूद नहीं रहने के बावजूद भी आप चर्चा में रहते हैं और जब तक लोगों के बीच होते हैं तो सभी का ध्यान आपकी ओर ही होता है। छोटी-मोटी बातों से ऊपर उठना आप अच्छी तरह जानते हैं।
जहाजी व्यक्तित्व होने का यह मतलब नहीं की आप पर्यटन प्रेमी हो। आपका मन सदा रहस्य की खोज में ही रहता है। दरअसल आप एक महान वैज्ञानिक बन सकते हैं।
निश्चित ही आपका व्यक्तित्व विराट है जिसे आप संभाल लेते हैं तो विजेता हैं और यदि नहीं संभाल पाते हैं तो जिंदगी एक भटकाव बन सकती है। जरूरत इस बात की है कि आप लोगों से विनम्रता से मिला करें। थोड़ा उनकी भी सुना करें।सफलता के लिए यह भी जरूरी है कि आप एकनिष्ठ बनें। बहुत जल्दी से विचार बदल देने की प्रवृत्ति घातक भी सिद्ध हो सकती है। आपमें नेतृत्व क्षमता है, उतावलापन छोड़कर धैर्य से काम करना सीखें।-
वेबदुनिया डेस्क
अगले अंक में पढ़े....महान ड्रेगन