दुनिया में ज्योतिष की अजीबोगरीब धारणाएं प्रचलित है। चीन में पशु-पक्षियों के नाम पर राशियों के नाम हैं तो दक्षिण भारत में पक्षी विज्ञान बहुत प्रचलित ज्योतिष विद्या है। कुछ लोग इन्हें मानते हैं तो कुछ नहीं। राशियों को लेकर ज्योतिषियों से चर्चा पर आधारित रोचक जानकारी। इस बार प्रस्तुत है 'रक्षक भालू'।आपका जन्म 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच हुआ है तो आप एक अच्छे व्यवस्थापक हैं। आप अच्छी तरह अपने आसपास की चीजों का प्रबंधन करना जानते हैं। बेहतर और स्थायी जिंदगी जीने के लिए यह बहुत जरूरी है। इसके विपरीत जो होता है उससे आपमें गुस्सा भर जाता है।
आपमें अपार संभावनाएं हैं, लेकिन आप अपनी क्षमताओं का पूरी तरह से इस्तेमाल करना नहीं जानते, क्योंकि पारिवारिक उलझने आपकी प्रगति की राह में रोड़ा है, इसके लिए जरूरी है कि आप संयम और समझदारी से आगे बढ़े और अपने सृजन के लिए वक्त निकाले। खुद को पहचाने। हालांकि आप एक श्रेष्ठ प्रबंधक हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपना व्यक्तित्व भी वैसे ही बनाना होगा। आप हमेशा शांति और स्थायित्व की तलाश में रहते हैं और आप अपने गुणों से ऐसा करने की क्षमता भी रखते हैं। आपका जो भी लक्ष्य है उसे जल्दी से प्राप्त करने का प्रयास करेंगे तो बाकी समय आप शांतिपूर्ण और स्थायी जिंदगी जी सकेंगे। आपके लिए चुनौती है सारी उलझनों को पार कर अपने लक्ष्य पर पहुंचना। यदि आप लगातार ध्यान करते रहते हैं तो सांसारिक उलझनों से बाहर निकल सकते हैं, फिर यदि आप चाहे तो एक बेहतर लेखक भी बन सकते हैं।-
वेबदुनिया डेस्क
अगले अंक में पढ़ें राजा के 'मुकुट' के बारे में