सप्तऋषि तारामंडल को कौन नहीं जानता। इसे अंग्रेज लोग दि ग्रेट बियर कहते हैं। इस तारामंडल में बहुत से तारे हैं, लेकिन प्रमुख रूप से सात तारे हैं, जिनका नाम भारत के सात ऋषियों के नाम पर रखा गया है इसीलिए इसे सप्तऋषि तारामंडल कहते हैं।यदि आपका जन्म 8 अगस्त से 15 अगस्त या 25 अगस्त से 10 सितंबर के बीच हुआ है तो आप स्वाभाविक रूप से एक लीडर है। महानता आपका गुण है। आपका दृष्टिकोण व्यापक है, लेकिन आपका गुस्सा खराब है; जो आपके ज्ञान का नाश कर देता है। हालांकि आपकी इस आदत के कारण ही आप लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं।
आप अपनी स्वतंत्रता को महत्व देते हैं और इसके लिए किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करते, क्योंकि यह आपकी निजता के लिए जरूरी है। हालांकि आप दूसरे के अस्तित्व की रक्षा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि आप लीडर हैं।जरूरत इस बात कि है कि द्वंद्व से बचकर आप अपने विचारों को सुलझाएं और उन्हें स्वयं के सामने स्पष्ट करें तभी जीवन पटरी पर सही गति कर पाएगा। आप लीडर हैं, लेकिन आप बेहतर प्रबंधक बन सकते हैं। आप थोड़ा झुकना भी सीखें। यदि आप प्रसिद्ध हैं तो सबसे पहले अपने परिवार के प्रति समर्पित भाव को जगाए। पिता का सम्मान नहीं करते हैं तो जल्दी ही आपकी प्रसिद्धि सिर्फ आप तक ही सिमटकर रह जाएगी। -
वेबदुनिया डेस्क
अगले अंक में पढ़े भयानक 'समुद्री नाग' के बारे में