मेष :- (21 मार्च से 20 अप्रैल): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और धनागमन भी होगा, फिर भी मनोवांछित लाभ को लेकर उलझन की स्थिति बनी रहेगी। अत्यधिक खर्च हो जाने से मन विचलित रहेगा। सप्ताह के पहले दिन भले ही सबकुछ सहजता के साथ गुजर जाए, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन आपको खर्च की कड़वाहट सहनी पड़ेगी। हालांकि इस दौरान आपका मन कारोबारी गतिविधियों में भी रमा रहेगा। सप्ताह के चौथे दिन से लंबित काम बनने लगेंगे। आजीविका के क्षेत्र में मिलने वाली सफलता के लिए उम्मीद लगाए रहेंगे। नौकरी में हैं तो तरक्की में अभी वक्त लगेगा, लेकिन इस मामले में आश्वासन मिल सकता है। नाराज जीवनसाथी को अपनी बातें मनावाने में कामयाब रहेंगे। मधुरता बढ़ेगी। परिवार में सबकुछ कुशल-मंगल रहेगा। किसी मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है। इस सप्ताह किसी भी तरह की यात्रा को टालना अच्छा रहेगा। निजी वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी।
वृषभ:- (21 अप्रैल से 20 मई): मिलेजुले परिणाम वाले इस सप्ताह में कुछ अच्छा होगा, तो कई बातें आपको विचलित कर देंगी। वैसे ग्रह-गोचर आपके पक्ष में बना हुआ है। लाभ के मौके मिलेंगे और आपका मन भी कामकाज में लगा रहेगा। रूका हुआ धन मिल सकता है। आजीविका के क्षेत्र में सफलता के अच्छे परिणाम सप्ताह के चौथे दिन मिल सकते हैं। संभव है इस सिलसिले में आपको छोटी-सी यात्रा भी करनी पडे़। व्यवसाय या नौकरी के क्षेत्र में आपकी क्षमता और योग्यता की तारीफ होगी। आपकी सेहत संतुलित और मन-मस्तिष्क संयमित बना रहेगा, लेकिन कारोबारी को परिश्रम ज्यादा करनी पड़ेगी। व्यस्तता बनी रहेगी। जमीन-जायदाद के सिलसिले में पारिवारिक बैठक लाभप्रद होगी। सप्ताहांत में मनोरंजन के लिए पर्याप्त समय निकालना संभव हो पाएगा। परिवार के साथ घूमने-फिरने की योजना भी बन सकती है।
मिथुन (21 मई से 21 जून): पूरा सप्ताह भले ही अच्छा हो, लेकिन आप कुछ कारोबारी चिंताओं से घिरे रहेंगे। सबसे बड़ी कठीनाई आपको अपनी सेहत को लेकर आएगी। थकान रहेगा। काम के बोझ का तनाव भी झेलते रहेंगे और खाने-पीने में अरूचि बनी रहेगी। आर्थिक मामले में भी अड़चन आएगी, जिसका असर आपके कामकाज पर पड़ेगा। यह सब सप्ताह के पहले तीन दिनों तक रह सकता है। उसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होते ही तरक्की के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्था बन सकती है। राजनीतिक सहयोग से रूके काम में गति आ जाएगी। जमीन-जायदाद से संबंधित जरूरी कागजात तैयार कर लेंगे। सप्ताह के अंतिम दिन आप कारोबार या नौकरी के सिलसिले में यात्रा भी कर सकते हैं। तनाव और परेशानियों के दौरान जीवनसाथी के सहयोग से आपकी ऊर्जा बनी रहेगी। निराशा रहेगी, लेकिन आप हताश नहीं होंगे।
कर्क (22 जून से 23 जुलाई): ग्रहों की आपके प्रति बनी कृपा दृष्टी के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता निश्चित है। नौकरी हो या फिर व्यावसायिक कदम उनमें आपकी सूझ-बूझ रंग लाएगी। नया अनुबंध मिलेगा। नई दोस्ती भी बनेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की की संभावना है। पूंजी-निवेश का अच्छा समय है। गोल्ड या प्रोपर्टी के लिए निवेश के लिए अच्छा सप्ताह है। दूसरे दिन मामूली खर्च होगा, जबकि चौथे दिन धन का आगमन होगा। परिवार में माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा, जबकि जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। किसी शुभ कार्य के संपन्न होने की संभावना है। जरूरी समझें तो यात्रा कर सकते हैं। अविवाहित प्रेम का इजहार कर सकते हैं और विवाह के लिए अपने माता-पिता की सहमति ले सकते हैं। अच्छा समय आ चुका है।
सिंह (24 जुलाई से 22 अगस्त) : इस सप्ताह कठोर परिश्रम करना होगा, हालांकि इसमें आपकी सेहत ही सबसे बड़ी बाधक बनेगी। जोड़ों में दर्द की समस्या आ सकती है। फिर भी आपको अपना लक्ष्य निर्धारित कर सक्रिय बने रहना होगा। सकारात्मक चिंतन से आप न केवल स्वस्थ महसूस करेंगे, बल्कि व्यवसायिक उन्नति भी प्राप्त कर पाएंगे। सप्ताह के पहले दो दिनों में आपको पैसे की कमी की वजह से आवश्यक काम टल सकते हैं। कोई नया काम आपके हाथ से निकल सकता है। नौकरी करने वालों को मानिसिक स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी से जो भी बोले सोच-समझकर बोलना ही आपके हक में होगा। यदि आपको यात्रा करनी पड़े तो अपने साथ थोड़ी बहुत आवश्यक दवाइयां रखना नहीं भूलें। जीवनसाथी की आपके प्रति संवेदनशीलता बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में सकारात्मकता से आपको बल मिलेगा। इस सप्ताह जायदाद संबंधी समस्या का समाधान हो सकता है।
कन्या (23 अगस्त से 22 सितंबर): इस सप्ताह आपके कई वैसे काम पूरे हो सकते हैं जो लंबे समय से अटके पड़े थे। कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है। आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है। किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी। भविष्य की योजना की नई रूपरेखा बनेगी। परिवार के प्रति चिंता दूर होगी। आपके व्यवहार और बर्ताव की तारीफ होगी। बुधवार से काम को निपटाने में तेजी आएगी। धैर्य बनाए रखना होगा। जमीन-जायदाद के लिए बहुत ही अच्छा समय है। इस बारे में प्रयास कर सकते हैं। संभव है मनपसंद मकान खरीदने का सपना पूरा हो जाए। सप्ताह के अंत तक धन संबंधी समस्या भी दूर हो जाएगी। जीवनसाथी के प्रति वफादारी बनाए रखनी होगी। प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। इस राशि के व्यक्तियों के लिए विवाह संबंधी योग भी बन रहे हैं। करियर के रूप में टेक्निकल पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए नौकरी का ऑफर मिल सकता है।
तुला (23 सितंबर से 23 अक्टूबर): यह सप्ताह बहुत ही अच्छा बीतने वाला है। जिस काम में हाथ लगाएंगे वह आसानी से पूरा हो जाएगा। व्यवसाय या नौकरी में सहजता और गतिशीलता का अनुभव करेंगे। दुगुनी सफलता की प्रप्ति हो सकती है। यानि कि आपको जहां धन लाभ होगा वहीं नए अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं। बातचीत के सिलसिले में मंगलवार को कई बैठकों में शामिल होना पड़ सकता है। काम का बोझ होने के बावजूद ताजगी बनी रहेगी। जायदाद के लिए आप उपयुक्त व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं और उस सिलसिले में पहल भी कर सकते हैं। इस काम के लिए यात्रा करना लाभप्रद साबित होगा। घर-गृहस्थी के मामलों में ध्यान दें। दिखावे के लिए महंगी चीज खरीदने की भूल न करें, क्योंकि सप्ताह के अंतिम दो दिनों में आप असावधानी के दौर से गुजर सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को गंभीरता से लें।
FILE
वृश्चिक (24 अक्टूबर से 21 नवंबर) : इस सप्ताह आपको सोचे हुए शायद ही कोई काम पूरे हो पाएं। ग्रह चाल आपको कड़ी परिश्रम करने की ओर संकेत दे रहा है। पैसे की तंगी रहेगी, जिसका असर जमीन जायदाद पर पड़ेगा। मकान की किश्त चुकने में देर हो सकती है, या फिर किसी कानूनी अड़चन में पड़ सकते हैं। व्यवसायिक समस्याएं बनी रहेंगी। साझेदारी में व्यवसाय का नुकसान होगा। नौकरी करने वाले व्यक्ति को किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है। यात्रा के लिए यह सप्ताह उपयुक्त नहीं है। निजी वाहन चलाने में भी सावधानी की जरूरत है। हालांकि पारिवारिक जरूरतों के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी। मानसिक तनाव झेलते हुए काम करना पड़ेगा। हालांकि सेहत को लेकर कोई शिकायत नहीं रहेगी। जीवनसाथी से नाराजगी हो सकती है। प्रेम संबंध की मधुरता में कमी आ सकती है। प्रेमी युगल को इस सप्ताह वैचारिक मतभेद और बहस में नहीं पड़ना ही ठीक है। करियर बनाने वालों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
धनु (22 नवंबर से 21 दिसंबर) : कुछ उतार चढ़ाव के बावजूद यह सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है। अच्छी बात आपकी सेहत को लेकर है, जो सामान्य बनी रहेगी। उसमें कोई खास बदलाव नहीं आएगा। आपके भाग्योदय का भी समय है और आर्थिक तरक्की हो सकती है। भविष्य को लेकर आपके मन में घर की हुई चिंताएं मिट सकती हैं। अपने आत्मविश्वास को दृढ़ कर अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने का उपयुक्त समय आ गया है। उन सभी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, जिनसे संबंध की मधुरता में कमी आती है। व्यापार के लिए समय मध्यम है। इसमें तेजी बुधवार से आ सकती है। इस सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है। पूंजी-निवेश लाभकारी होगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। प्रमोशन के योग बन रहे हैं। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। करियर के लिए अच्छा समय है।
मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी): यह सप्ताह भले ही बहुत काम के बोझ और व्यस्तता वाला हो लेकिन बहुत ही लाभ देने वाला है। कई लोगों की निकटता बढ़ने वाली है। उनसे आपको फायदा मिलेगा। उनकी बदौलत अपका सकारात्मक प्रभाव बनेगा। मंगलवार को आपकी अधूरी योजना पूरी हो सकती हैं। तनाव रहेगा, लेकिन मन में उत्साह भी बना रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने की जरूरत नहीं है। पूरा सप्ताह लाभकारी समझौतों से भरा हुआ है। नौकरी करने वालों को तरक्की मिल सकती है। पारिवारिक और सामाजिक आयोजनों में आपकी भागीदारी हो सकती है। इसके लिए आप यात्रा कर सकते हैं। प्रेम की मधुरता बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की शिकायतें दूर करनी होगी। आलोचना और अपमान से बचना होगा। करियर के लिए शुभ समाचार मिल सकता है।
कुंभ (20 जनवरी से 18 फरवरी): इस राशि वालों के बहुत ही अच्छा सप्ताह आया है। पहले दिन यानि सोमवार से ही अच्छी शुरुआत होने वाली है। आर्थिक स्थिति में न केवल सुधार आएगा, बल्कि धन का आगमन भी होगा। यदि नौकरी में हैं तो प्रमोशन मिल सकता है। मकान या वाहन की खरीद के लिए पहल कर सकते हैं, बुधवार के बाद अच्छा समय है। इसके लिए ग्रह चाल आपके पक्ष में बना हुआ है। विशेषकर मकान खरीद के लिए सही निर्णय लेने का वक्त आ गया है। इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि इस सप्ताह आप जो भी करेंगे वह अच्छे नतीजा देने वाला ही साबित होगा। आपके द्वारा लिया गया निर्णय न केवल आपको बल्कि पूरे परिवार को लाभान्वित करेगा। जीवनसाथी के साथ प्यार मोहब्बत बना रहेगा। यात्रा पर जा सकते हैं, वह सुखद होगी। करियर के अवरोधक दूर हो जाएंगे।
मीन (19 फरवरी से 20 मार्च): इस सप्ताह लाभदायक मामलों के साथ अच्छी शुरुआत होगी और सप्ताह के अंत तक आप किसी जटिल विवाद से बाहर निकल जाएंगे। आपकी प्रतिभा आपके मौलिक कार्य से जुड़ी है। इसमें आपकी रचनाशीलता दूसरों को प्रभावित करेगी। बुधवार को किसी तरह का मामूली खर्च हो सकता है, जो व्यर्थ नहीं जाने वाला है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि मिलीजुली संभावनाओं वाले इस सप्ताह का इस्तेमाल किस तरह से करते हैं। अड़चनें कहीं नहीं हैं। न तो आपको सेहत को लेकर कोई शिकायत है और न ही पैसे को लेकर तनाव। नए स्रोत से धन लाभ मिल सकता है। थोड़ा आलस्य जरूर आपके काम में बाधक बनेगा। व्यापार या नौकरी में लाभ के मौके मिलने वाले हैं, कामर्स या मीडिया में जुड़े विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी।