Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Auto Expo 2023: मारुति, MG, BYD, Kia, Hyundai की इलेक्ट्रिक कारों ने मचाया तहलका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Auto Expo 2023: मारुति, MG, BYD, Kia, Hyundai की इलेक्ट्रिक कारों ने मचाया तहलका
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (19:17 IST)
नोएडा (उप्र)। ग्रेटर नोएडा के ‘इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर’ में बुधवार को ‘ऑटो एक्सपो 2023’ का आगाज हो गया। मारुति, हुंडई, किआ ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा हटाया। ऑटो एक्सपो के पहले दिन अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया। ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण की थीम ‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’ रखी गई है। मारुति, MG, TATA, Kia, Hyundai की ये आने वाली कारें बनीं ऑटो एक्सपो का सेंटर पॉइंट बनीं।
8 दिनी एक्सपो के पहले दिन 30 से अधिक वाहन कंपनियों ने अपने वैश्विक और 75 से अधिक अन्य वाहन पेश किए। इनमें आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन चालित वाहन शामिल हैं।
Auto Expo 2023 : Kia ने ऑटो एक्सपो में Concept EV9 से उठाया पर्दा
वाहनों के लांच के दौरान देश की कई नामी हस्तियां और फिल्मी सितारे ऑटो एक्सपो मार्ट पहुंचे। अभिनेता शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक कार को लांच किया। बुधवार सुबह मारुति की कॉन्सेप्ट कारों के अलावा लग्जरी बस को भी लांच किया गया।
ALSO READ: Auto Expo 2023 : MG ने Unveil की 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल कार, Next gen Hector की बताई कीमत
TATA ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक कार पेश की। टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार Sierra EV को भी पेश किया गया। ALTROZ और PUNCH के सीएनजी वर्जन को भी पेश किया गया।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, कि आज इलैक्ट्रिक लग्जरी कोच जेबीएम गैलेक्सी के अलावा अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रॉनिक ट्रक, ग्रीव्स कॉटन के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, एमजी की दो इलेक्ट्रिक कारें लांच हुईं।
webdunia

इसका अनावरण जेबीएम ग्रुप के अध्यक्ष एस के आर्या एवं उपाध्यक्ष निशांत आर्या ने किया। ऑटो एक्सपो में आज टोयोटा किया सहित कई कंपनियों के नए मॉडल लांच हो रहे हैं। मेनन ने बताया कि यह सिलसिला शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। 75 से अधिक वाहनों को लांच किया जाएगा।
webdunia
एमजी ने पेश किया ड्राइव अहेड विजन : एमजी मोटर इंडिया ने आज ऑटो एक्सपो 2023 में भविष्य की गतिशीलता के लिए अपने विजन ड्राइव अहेड को पेश किया। कंपनी ने भारत में एमजी के विजन के तहत इस प्रदर्शनी में अपने पोर्टफोलियो से प्रॉडक्शन के लिए तैयार 14 वाहनों का प्रदर्शन किया, जो स्‍थायी, सजग और नई टेक्‍नोलॉजी पर ब्रैंड के फोकस का प्रसार करती है।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि कंपनी ने शो के दौरान ऑटो टेक ब्रैंड के अपने नजरिये का समर्थन करते हुए तकनीकी रूप से बेहद उन्नत, भरपूर सुरक्षा और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले दो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को पेश किया।
ALSO READ: ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज, Hyundai ने लांच की Ioniq5, जानिए एक बार चार्ज पर कितना चलेगी
इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों में एक एमजी4, एक प्‍योर-इलेक्ट्रिक हैचबैक ईवी है, जबकि दूसरा वाहन एमजी ईएचएस एक प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी है। ये दोनों वाहन देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की आदत को तेजी से बढ़ाने और उसे मजबूत बनाने की एमजी की प्रतिबद्धता की झलक देते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Auto Expo 2023 : MG ने Unveil की 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल कार, Next gen Hector की बताई कीमत