Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन मोटरसाइकल अब इंडिया में

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन मोटर साइकल

भीका शर्मा

PR

इंडियन मोटरसाइकल नाम सुनकर लगता है कि ये एक भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड है, परंतु ऐसा हैं नहीं, इंडियन विदेशी सड़कों पर दौड़ने वाली शानदार सुपर बाइक निर्माता कंपनी है। केवल इसका नाम इंडियन है लेकिन कंपनी है अमेरिकन।

इंडियन मोटरसाइकल की नींव सन् 1901 में रखी गई थी। तबसे लेकर आज तक विभिन्न उतार-चढ़ाव देखने के बाद कंपनी ने क्रूज बाइक सेग्‍मेंट में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स को पेश किया।

अगले पन्ने पर, कौनसी तीन बाइक हुई लांच...


webdunia
PR

भारतीय बाजार में इस ब्रांड को उतारे जाने की चर्चा काफी दिनों से थी। इसी क्रम में पोलारिस इं‍डस्‍ट्रीज ने इस मोटरसाइकल को भारत में लांच किया है। अमेरिकन ब्रांड इंडियन मोटरसाइकल ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नई बाइक्स चीफ क्लासिक, चीफ क्लासिक विंटेज तथा चीफ्टेन की लॉन्चिंग की है।

webdunia
PR

कंपनी अपनी इन तीनों सुपर क्रूजर बाइक्स की कीमतें भी जारी कर दी हैं। भारतीय ग्राहकों को ये जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इंडियन मोटरसाइकिलों को भारत में फिलहाल सीबीयू रूट के तहत लाया गया है जिससें इनकी कीमत 26.5 लाख से 33 लाख रुपए के बीच है।

इंडियन चीफ क्लासिक की कीमत 26.5 लाख रुपए रखी गई है, जबकि चीफ विंटेज की कीमत 29.5 लाख रूपए है, वहीं इस रेंज की सबसे महंगी बाइक चीफटेन की कीमत 33 लाख रुपए रखी गई है।

इन सभी इंडियन मोटरसाइकलों में 1811 सीसी का एयरकूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड थंडर स्ट्रॉक पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 139mm का टॉर्क देता है। इसके फीचर्स बड़े शानदार हैं। इन बाइक्स में लेदर सीट, की-लैस स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक विंड स्क्रीन, ब्लूटुथ के फोन को कनेक्ट करने तथा म्यूजिक सुनने जैसी सुविधा दी गई है।

शानदार और भारी बॉडी डिजाइन वाली इन मोटरसाइकिल को बड़ी दूरियां तय करने के हिसाब से ही बनाया गया है। बाइक्स की कीमते प्रीमीयम सेगमेंट में रखी गई है। ये बाइक्स हार्ले डेविडसन तथा ट्रायम्फ जैसे लग्जरी ब्रांड्स को अच्छी चुनौती दे सकती हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi