टाटा मोटर्स ने अपने यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों की कीमत 40000 रुपए तक बढ़ा दी हैं। बढ़ती लागत एवं नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने की वजह से कंपनी ने यह वृद्धि की है।
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कारों में टाटा इंडिका और टाटा इंडिगो की कीमतों में 4500 रुपए से 14000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
कंपनी ने अपने यूटीलिटी वाहन सूमो और ग्रांडे एमके-2 की कीमत में 7800 रुपए से 10300 रुपए के दायरे में वृद्धि की है। वहीं कंपनी ने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में 5000 रुपए से 40000 रुपए के बीच बढ़ोतरी की है। (भाषा)