दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी टोयोटा ने बुधवार को भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एंट्री लेवेल सेडान इटियोस लांच की जिसकी कीमत 4.96 लाख रुपए से 6.86 लाख रुपए के बीच है।
भारत में किर्लोस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम के जरिए कारोबार कर रही टोयोटा देश में अपनी दूसरी विनिर्माण इकाई की स्थापना पर 3,200 करोड़ रुपए निवेश कर रही है।
टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आकियो तोयोदा ने बताया कि पिछले चार साल में मेरी यह पहली भारत यात्रा है। यह भारत में टोयोटा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि पिछले पाँच साल के दौरान करीब 4,000 इंजीनियरों ने मिलकर इस कार को विकसित किया है।
कंपनी ने 1500 सीसी क्षमता के पेट्रोल इंजन के साथ इस कार को लांच किया है और कंपनी की योजना अगले साल इस मॉडल की एक छोटी कार पेश करने की है जिसमें 1200 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा होगा।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वर्ष 2015 तक भारतीय कार बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। (भाषा)