नैनो का सपना होगा पूरा, टाटा ने पेश किया नया ऑफर
कार बाजार में सेल्स में आई कमी का असर आम आदमी की कार नैनो पर भी पड़ा है। टाटा मोटर्स ने नैनो की सेल्स को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार स्कीम प्रस्तुत की है।
अब हर आदमी का कार का सपना पूरा होगा। नैनो को अब क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी खरीदा जा सकेगा। नैनो को क्रेडिट कार्ड द्वारा 12 ब्याजमुक्त किस्तों में खरीदा जा सकता है। टाटा मोटर्स ने इसके लिए एक्सिस बैंन, एचडीएफसी सहित कई बैंकों से अनुबंध किया है। टाटा मोटर्स ने अपनी सेडान इंडिगो मांझा की सेल्स बढ़ाने के लिए नई स्कीम ग्राहकों को पेश की है। इस स्कीम में यह कोई ग्राहक मांझा को बेचना चाहे तो कंपनी 3 साल बाद 60 प्रतिशत कीमत पर गाड़ी खुद खरीद लेगी।