Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिगो के बूते फोर्ड की बिक्री बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें फोर्ड
नई दिल्ली , गुरुवार, 2 दिसंबर 2010 (18:23 IST)
अपनी नई छोटी कार फिगो को मिले अच्छे समर्थन से कार कंपनी फोर्ड इंडिया की नवंबर में बिक्री तीन गुना होकर 7,504 इकाई पर पहुँच गई है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले साल इसी महीने में उसकी बिक्री 2,520 इकाई पर रही थी।

फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक माइकल बोनहैम ने कहा कि भारत में फोर्ड के लिए यह अभी तक काफी अच्छा साल रहा है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि फिगो भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बना रही है। कंपनी ने फिगो को इसी साल मार्च में भारतीय बाजार में उतारा था।

अब तक कंपनी फिगो की 58,000 इकाइयों की बिक्री कर चुकी है। फिगो के अलावा फोर्ड भारतीय बाजार में आइकान, फिएस्टा और एंडेवर माडलों की बिक्री करती है। इस साल जनवरी से नवंबर तक कंपनी ने भारत में 79,586 कारें बेची हैं। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री का आँकड़ा 27,906 इकाई रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi