बाजार में धूम मचा देगी निसान की 'सन्नी'
लक्जरी एवं स्पोर्ट कार बनाने वाली जापान की प्रमुख कंपनी निसान की भारतीय इकाई निसान मोटर इंडिया ने देश के मध्य श्रेणी के प्रीमियम कार बाजार में पैठ बनाने के उद्देश्य से नई कार निसान सन्नी पेश की।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किमिनोबु तोकुयामा ने इस कार को पेश करने के बाद कहा कि भारत के मध्यम श्रेणी के प्रीमियक कार बाजार में उनकी कंपनी ने प्रवेश करने के उद्देश्य से इस कार को पेश किया है। यह कार पहली बार वर्ष 1966 में जापान में पेश की गई थी और नई कार दसवीं पीढ़ी की है।
उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान सड़कों पर उतरने वाली इस कार को दिसंबर 2010 में चीन आठवें अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी में पेश किया गया था। अभी यह कार दुनिया के 170 देशों में बिक रही है।