लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा है कि उसे नीता टूर एंड ट्रैवल्स की ओर से 40 बसे की आपूर्ति करने का ठेका मिला है। इस ठेके की अनुमानित लागत 32 करोड़ रुपए है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसे नीता टूर एंड ट्रैवल्स की ओर से 30 बसें (2-एक्सेल) एवं 10 बसें (3-एक्सेल) की आपूर्ति करने का ठेका मिला है। कंपनी ने कहा है कि उसने कल टूर आपरेटर को 11 बसें सौंप दीं।
हालाँकि कंपनी ने इस सौदे के राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह सौदा करीब 32 करोड़ रुपए से अधिक का होगा। (भाषा)