महिन्द्रा रेवा e2o इलेक्ट्रिक कार 18 मार्च को होगी लांच
महिन्द्रा रेवा ई 20 इलेक्ट्रॉनिक कार 18 मार्च को लांच करने वाली है। इसकी कीमत अभी तय नहीं हुई है। शहरी लाइफ के लिए अनुकूल इस कार में लेटेस्ट लेथियम ion बैटरी है, जो 100 किमी की रेंज की है।
कंपनी इस कार को प्रस्तुत कर कारप्रेमियों को लुभाना चाहती है ताकि वह इसका अगला संस्करण जल्द ही प्रस्तुत कर सके।क्या खूबियां होंगी इस इलेक्ट्रिक कार में : यह एक ग्रीन और क्लीन व्हीकल है। इसमें लगी बैटरी घर के लगे 15 amps के प्लग पाइंट से भी चार्ज हो जाएगी। इस कार में सन टू कार सोलर टेक्नोलॉजी भी है। कंपनी ने इसे बेंगलुरू के प्लांट में बनाया है जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था। इस प्लांट की क्षमता 30000 व्हीकल प्रतिवर्ष की है।
(फोटो सौजन्य : महिन्द्रा कार्स इंडिया डॉट कॉम)