मोटरसाइकल बिक्री ने कार बाजार को पछाड़ा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में पिछले महीने बिक्री में इजाफे की रफ्तार के लिहाज से मोटरसाइकल ने कार को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान कारों की बिक्री 3.08 प्रतिशत बढ़कर 1,48,577 इकाइयों की रही, जबकि मोटरसाइकलों की बिक्री 11.71 प्रतिशत बढ़कर 9,84,469 इकाइयों की रही।सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मई में देश में 1,44,132 कारें बिकी थीं, जबकि मोटरसाइकलों की बिक्री 8,81,288 इकाइयों की रही थी।मई 2014 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.3 प्रतिशत बढ़कर 14,02,830 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मई में कुल 12,06,173 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।सियाम के मुताबिक मई 2014 में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 15.28 प्रतिशत घटकर 46,986 इकाइयों की रही थी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कुल 55,458 वाणिज्यिक वाहन बिके थे। सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री 13.22 प्रतिशत बढ़कर 16,98,138 इकाइयों की रही जो मई, 2013 में 14,99,893 इकाइयों की थी। (भाषा)