Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये सस्ती कारें, 2014 में होंगी लांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2014 में लांच होने वाली कारें
, मंगलवार, 31 दिसंबर 2013 (10:49 IST)
ऑटोमोबाइल के लिए वर्ष 2013 मंदी का रहा। कार बाजार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। कार निर्माता कंपनियों को उम्मीद है कि वर्ष 2014 कारों के लिए बेहतरीन साल रहेगा और 2014 में कार कं‍पनियों नई कारें लांच करने की योजना बना ली हैं। नए साल में कई सस्ती कार भारतीय कारें बाजार में कदम रखेंगी। आइए जानते हैं कौनसी कारें बाजार में आएंगी जिनसे लोगों के कार का सपना पूरा होगा।

PR

डस्टग गो का इंतजार कार प्रेमियों को है। माना जा रहा है कि डस्टन की कीमत 3.50 से 4.50 लाख के अंदर रहेगी। इस प्राइस सैगमेंट में डस्टन गो अन्य कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी।

अगले पन्ने पर, नैनो डीजल का है सबको इंतजार


सबसे सस्ती कार के रूप में सामने आई नैनो ने शुरुआत में सबको लुभाया। अब लोगों के इसके डीजल संस्करण का इंतजार है।

webdunia
PR

टाटा ने इसके ‍डीजल संस्करण को उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। नैनो को पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है। जिन फीचर्स में इसे अपग्रेड किया गया है, उनमें इसका पॉवर स्टीरिंग, हेडलाइट और टेललाइन शामिल है। बताया जा रहा है कि इसका यह मॉडल लोगों को खूब लुभाएगा। इसकी कीमत 1.5 से 2.75 लाख के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है।

अगले पन्ने पर मारुति की इस कार का है सबको इंतजार...


मारुति सुजूकी ए-स्टार फेसलिफ्ट को मारुति ने चीन में पहले ही लांच कर दिया है। भारत में भी इसे जनवरी में पेश किया जाएगा। के10 इंजन लगी पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन आने वाली इस कार की कीमत 3.50 से 5.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

अगले पन्ने पर, ऑल्टो से सस्ती कार...



मारुति सुजूकी एक और कार कर्वो को भी लांच कर सकती है। बताया जा रहा है ‍कि इसकी कीमत ऑल्टो से भी कम होगी। हैचबैक जैसी दिखने वाली यह कार की ऊंचाई ऑल्टो से ज्यादा होगी।

अगले पन्ने पर, फॉक्सवैगन का नया अवतार


4 से 6 लाख रुपए के बीच आने वाली फॉक्सवैगन को 2014 की महत्वपूर्ण कारों में माना जा रहा है। 1.0 लीटर इंजन वाली इस कार से मारुति सुजूकी वैगन आर और हुंडई आई 10 में खासी टक्कर मिलेगी।

अगले पन्ने पर, शेवरले की नई कार...


शेवरले बीट फेसलिफ्ट भी 2014 में लांच होने वाली कारों में शामिल है। नई बीट में कई चेंज किए गए हैं। इसकी कीमत 3.75 से 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में आने वाली इस कार के फ्रंट बंपर और में बदलाव किया गया है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi