ये सस्ती कारें, 2014 में होंगी लांच
, मंगलवार, 31 दिसंबर 2013 (10:49 IST)
ऑटोमोबाइल के लिए वर्ष 2013 मंदी का रहा। कार बाजार ग्राहकों का इंतजार करते रहे। कार निर्माता कंपनियों को उम्मीद है कि वर्ष 2014 कारों के लिए बेहतरीन साल रहेगा और 2014 में कार कंपनियों नई कारें लांच करने की योजना बना ली हैं। नए साल में कई सस्ती कार भारतीय कारें बाजार में कदम रखेंगी। आइए जानते हैं कौनसी कारें बाजार में आएंगी जिनसे लोगों के कार का सपना पूरा होगा।
डस्टग गो का इंतजार कार प्रेमियों को है। माना जा रहा है कि डस्टन की कीमत 3.50 से 4.50 लाख के अंदर रहेगी। इस प्राइस सैगमेंट में डस्टन गो अन्य कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी।
अगले पन्ने पर, नैनो डीजल का है सबको इंतजार
सबसे सस्ती कार के रूप में सामने आई नैनो ने शुरुआत में सबको लुभाया। अब लोगों के इसके डीजल संस्करण का इंतजार है।