फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने 13.14 लाख रुपए के दायरे की का ‘फ्लुएंस’ को सोमवर को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी ने डिक्की वाली इस कार का डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण पेश किया है जिनकी कीमतें दिल्ली में 12.99 लाख से 14.40 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) के बीच है।
रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्क नसिफ ने कहा कि रेनो फ्लुएंस को एशियाई बाजार के अनुकूल डिजाइन किया गया है। इसलिए मेरा विश्वास है कि यह अपने वर्ग में हलचल पैदा करेगी और भारतीय ग्राहकों को एक ऐसा अनुभव देगी जिससे उन्हें रेनो के बारे में पता लगा कि कंपनी उनके लिए क्या कर सकती है।
यह कंपनी की पहली कार है जिसकी एसेंबलिंग चेन्नई स्थित उसके कारखाने में की जाएगी। इसका पेट्रोल वाला माडल 2000 सीसी के इंजन और डीजल वाला 1500 के इंजन से लैस होगा। इस साल कंपनी स्पोर्ट्स वाहन ‘कोलिओस’ पेश करेगी और अगले साल तीन नई कार पेश करेगी।
रेनो ने निसान के साथ मिल कर चेन्नई के कारखाने में 2015 तक 4,500 करोड़ रुपए की पूंजी लगाने की तैयारी कर रखी है। पूरी तरह से विकसित हो जाने के बाद इस कारखाने में हर साल चार लाख कारें तैयार की जा सकेंगी। (भाषा)