सलमान-परिणीति ने लांच की सुजुकी बाइक और स्कूटर
सुजुकी ने अपने नई बाइक और स्कूटर को लांच किया। सलमान खान सुजुकी के ब्रांड एम्बेसडर हैं और परिणीति को हाल ही जापान कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इन दोनों ने कंपनी की नई बाइक और स्कूटर को लांच किया।
अगले पन्ने पर, क्या है खास इस स्कूटर में...
गिक्सर और लेट्स स्कूटर को सलमान और परिणीति ने लांच किया। गिक्सर 150 सीसी की बाइक है और एलईटी (एस) स्कूटर 110 सीसी स्कूटर है। गिक्सर की डिजाइन सुजुकी जीएसएक्स 1000आर जैसी नजर आती है और ये युवाओं को बेहद पसंद आएगी।
अगले पन्ने पर, और शानदार फीचर्स...