देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 2015 तक अपने सर्विस आउटलेट्स खोलने की योजना बनाई है। साथ ही कंपनी का अपनी उत्पादन क्षमता को 17 लाख इकाई सालाना पर पहुँचाने का इरादा है। सर्विस आउटलेट्स की संख्या में इजाफे से करीब 22,000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी अधिकारी पंकज नरूला ने कहा कि आगामी वर्षों में कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 17 लाख इकाई पर पहुँच जाएगी। इससे हमारे नेटवर्क पर सर्विस का बोझ कई गुना बढ़ जाएगा।
फिलहाल कंपनी के सर्विस केंद्रों की संख्या 2,784 है। कंपनी ने इसे अगले पाँच साल के दौरान बढ़ाकर 4,200 करने का लक्ष्य रखा है। इस तरह सर्विस सेंटर की संख्या में कंपनी 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी करेगी।
पिछले महीने मारुति ने मानेसर में ढाई लाख इकाई सालाना क्षमता का तीसरा संयंत्र लगाने पर 1,925 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की थी।
फिलहाल कंपनी मानेसर में 1,700 करोड़ रुपए के निवेश से दूसरा संयंत्र लगा रही है। इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता भी 2.5 लाख इकाई की होगी। (भाषा)