जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने उत्तरी अमेरिका से खराब इंजन वाली 11.3 लाख करोला कारों को वापस लेने की घोषणा की है।
दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने कहा है कि उसने 2005 से 2008 के बीच जारी हुई करोला और करोला मैट्रिक्स कारों को वापस लेगी। इन वाहनों के इंजन निर्माण में कुछ खामियाँ रह गई थी।
इससे पहले भी कंपनी इस साल के शुरू में दुनियाभर से इंजन की खराबी वाले एक करोड़ वाहनों को वापस ले चुकी है। (भाषा)