Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़े बदलावों के साथ लांच हुई नई Suzuki Hayabusa, कीमत 16.40 लाख रुपए

हमें फॉलो करें बड़े बदलावों के साथ लांच हुई नई Suzuki Hayabusa, कीमत 16.40 लाख रुपए
, मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (18:06 IST)
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई जेनरेशन वाली Suzuki Hayabusa को लॉन्च कर दिया है। स्पोर्ट्स बाइक की भारतीय बाजार में 16.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत रखी है।

फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक की मई महीने से भारत में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न्ट गोल्ड, मैटेलिक मैट सॉर्ड सिल्वर/कैंडी डेयरिंग रेड, और पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट/मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू शामिल हैं।
 
 कंपनी ने नई Hayabusa में कई बड़े बदलाव किए हैं। नई Suzuki Hayabusa की एरोडायनेमिक्स को और भी बेहतर किया गया है। इसके इलेक्ट्रॉनिक सूट को अपडेट किया गया है। इसमें अलग-अलग रास्तों और राइडिंग परिस्थितियों के मुताबिक अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

2021 Suzuki Hayabusa में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, इन-लाइन 4 इंजन दिया गया है। 2021 Hayabusa के पावर को 10 bhp और टॉर्क को 5 Nm घटाया गया है। इसका इंजन अब 9,700 आरपीएम पर 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसका इंजन 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस है। नई Hayabusa का वजन पहले के मुकाबले 2 किलोग्राम कम है। इसका कर्ब वजन अब 264 किलोग्राम हो गया है।

नए इमीशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसके एगजॉस्ट सिस्टम में 2-स्टेज केटेलिटिक कनवर्टर दिया गया है। बाइक में नया स्लिप और असिस्ट कल्च भी दिया गया है। 2021 Suzuki Hayabusa में 299 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- यह गिद्ध बनने का समय नहीं