Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेस्टिव सीजन में TVS ने लांच किया Apache RTR 200 4V का नया मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेस्टिव सीजन में TVS ने लांच किया Apache RTR 200 4V का नया मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स
, बुधवार, 4 नवंबर 2020 (17:03 IST)
फेस्टिव सीजन में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) का नया मॉडल लांच किया। इसकी शोरूम कीमत 1.31 लाख रुपए है।
 
कंपनी के मुताबिक 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों - स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है। टीवीएस मोटर कंपनी के विपणन प्रमुख (प्रीमियम मोटरसाइकल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को तकनीकी कौशल मुहैया कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। बाइक में वे शानदार और लेटेस्ट फीचर्स हैं, जो महंगी मोटरसाइकल में देखने को मिलते हैं।
 
TVS Apache RTR 200 4V BS6 में 198cc सिंगल सिलेंडर 4 वेल्व, ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 Rpm पर 20.2 bhp की पावर और 7000 Rpm पर 18.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
 
फीचर्स की बात करें तो  TVS Apache RTR 200 4V में फ्यूल इंजेक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ एनेबल SmartXonnect सिस्टम, ग्लिड थ्रो टेक्नोलॉजी (GTT+), एलईडी हैडलैंप और रियर रेडिएल टायर के साथ नई मैट ब्लू पेंट स्कीम दी गई है। बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इनमें स्पोर्ट्‍स, अर्बन और रेन मोड्स शामिल हैं। बाइक में डेडिकेटिड राइड मोड स्विच दिया गया है।
webdunia
बाइक में एडजेस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन के अलावा क्लच और लीवर एडजेस्टेबल मिलेंगे। बाइक में फ्रंट सस्पेंशन अपग्रेड किया गया है। रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल और ड्यूल चैनल एबीएस का ऑप्शन बाइक में मिलता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली सरकार ने पराली समस्या का निकाला आसान और सस्ता समाधान