मिड साइज सेगमेन्ट में हलचल मचाते हुए होंडा (Honda) मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने ओबीडी2 बी कम्प्लायन्ट 2023 हीनेस सीबी 350 और सीबी 350 आरएस लॉन्च करने की घोषणा की।
 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह नई मोटरसाइकलें मार्च के अंत तक देश भर में बिगविंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी। 
	 
	2023 हीनेस सीबी 350 की दिल्ली में एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 209,857 रुपए और सीबी 350आरएस की शुरुआती कीमत 214,856 रुपए है।
	 
	एचएमएसआई ने ग्राहकों के लिए नए कस्टमाइज़ेशन सेक्शन माय सीबी, माय वे का भी लॉन्च किया। 
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	होंडा की असली एक्सेसरीज़ के रूप में बेची जाने वालीं ये कस्टम किट्स मार्च 2023 के अंत तक बिगविंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी।