Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

399 में नैनो कार चलाइए !

Advertiesment
हमें फॉलो करें नैनो कार
नई दिल्ली , बुधवार, 8 अक्टूबर 2014 (17:36 IST)
नई दिल्ली। कार रेंटल कंपनी कारजोनरेंट और टाटा मोटर्स ने दिल्ली-एनसीआर में एक नई पहल के लिए गठबंधन किया है जिसके तहत ग्राहक, टाटा की नैनो कार को खुद चलाने के लिए 399 रुपए प्रतिदिन के किराए पर ले सकेंगे।

‘माइल्स सिटी ड्राइव’ पहल के तहत टाटा मोटर्स, कारजोनरेंट को 200 टाटा नैनो ट्विस्ट कारों की आपूर्ति करेगी। कारजोनरेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व सीईओ राजीव विज ने बताया कि टाटा  मोटर्स के साथ यह गठबंधन वाहन विनिर्माताओं के साथ दीर्घकालीन साझीदारी के कारजोनरेंट के प्रयासों में और एक कदम है।

इस पहल के तहत दिल्ली स्थित कारजोनरेंट 99 रुपए प्रति घंटे के आधार पर भी ग्राहकों को नैनो कारों की पेशकश करेगी। इसके अलावा ग्राहक 6,999 रुपए में पूरे महीने के लिए कार को किराए पर ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राहक कंपनी के 43 केंद्रों के अलावा ऑनलाइन भी कार की बुकिंग कर सकेंगे।

टाटा मोटर्स के प्रमुख (संस्थागत बिक्री) दीपांकर तिवारी ने कहा कि इस साझीदारी के जरिए हम बड़ी  संख्या में ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे और उन्हें एक सेल्फ ड्राइव अवतार में नैनो का अनुभव लेने का  अवसर प्रदान करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi