Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार चलाते समय कहीं आप तो नहीं करते ये 5 गलतियां

हमें फॉलो करें कार चलाते समय कहीं आप तो नहीं करते ये 5 गलतियां
, सोमवार, 29 नवंबर 2021 (16:27 IST)
कार चलाते समय लोग कई तरह की गलतियां करते हैं। दिखने में ये गलतियां छोटी लगती हैं, लेकिन इससे न सिर्फ इंजन को नुकसान पहुंचता है बल्कि दुर्घटना का भय भी बना रहता है। आइए जानते हैं वे कौनसी हैं वे गलतियां-
 
1. लगातार क्लच पर पैर न रखें : मैनुअल कार में क्लच की आवश्यकता सिर्फ गियर बदलना हो तब होती है। कई लोग अपना पांव लगातार क्लच पर रखते हैं। ऐसा करने से क्लच प्लेट खराब हो सकती है और इसे बार-बार आपको बदलवाना भी पड़ सकता है। आवश्यकता पड़ने पर ही क्लच पर पैर रखें।
 
2. हैंडब्रेक का इस्तेमाल : कार में दिया गया हैंडब्रेक सिर्फ खड़ी कार को रोकने के लिए नहीं होता। विपरीत परिस्थितियों में इसका प्रयोग किया जाना चाहिए। कई बार पहाड़ी रास्तों पर सफर करते समय हमें ढालान से गुजरना होता है ऊपर चढ़ते या नीचे आते समय भी हैंडब्रेक का प्रयोग करना चाहिए। बार-बार हैंडब्रेक लगाने से बचना चाहिए। 
 
3. आरपीएम पर नजर : ऑटोमैटिक कार अपने आप स्पीड के हिसाब से गियर बदल लेती हैं। मैनुअल कारों में यह काम हमें खुद करना होता है। हमें किस स्पीड पर गियर बदलना है, यह RPM मीटर के जरिए पता लगता है। 1500 से 2000 RPM आपकी गाड़ी के इंजन और माइलेज दोनों के लिए बेहतर रहता है। 
 
4. हाथों को आराम देने के लिए नहीं है गियर लिवर : कई लोगों को ड्राइव करते समय एक हाथ स्टियरिंग और दूसरा हाथ गियर लिवर पर रखने की आदत होती है। गियर शिफ्ट करने के बाद हमेशा हाथ को लिवर से हटा लें। गियर लिवर पर हाथ रखने से गियर बॉक्स डैमेज भी हो सकता है। बेहतर होगा आप दोनों हाथों को स्टियरिंग पर रखें।
 
5. गियर में न रखें गाड़ी : लोग सिग्नल पर गाड़ी को बंद नहीं करते हैं। कार को गियर में रखते हैं। ज्यादा देर खड़ी गाड़ी में क्लच का इस्तेमाल करने से इंजन और क्लच दोनों को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। सबसे आवश्यक बात ऐसे में हरी लाइट में होने से पहले क्लच से पैर स्लिप हो जाए तो गाड़ी आगे बढ़ जाएगी और दुघर्टना भी हो सकती है। जब रेड लाइट हो इंजन बंद कर देना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसद पूरे सत्र के लिए राज्‍यसभा से निलंबित, पिछले सेशन में अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई