Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑडी ने लांच की आरएस-7 स्पोर्टबैक (फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Audi RS7 Sportback
जर्मन लग्‍जरी कार निमार्ता ऑडी ने स्पोर्टी तेज तर्रार कार नई ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक का नवीनतम संस्करण भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया।

ऑडी की इस कार की कीमत मुंबई और दिल्ली में 14,020,750 रुपए (एक्स शोरूम) है।  ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा कि हमारे फलसफे के अनुसार ही ऑडी आरएस-7 स्पोर्टीनेस, प्रगतिशीलता और परिष्कार का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करती है।
अगले पन्ने पर, कार का बेहतरीन लुक...
 
webdunia
जो किंग ने कहा कि हमें विश्वास है कि नई ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक हमारे ब्रांड को भारत के लग्‍जरी स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में और ज्यादा पुख्ता करेगी।
अगले पन्ने पर, ये हैं बेहतरीन फीचर्स... 
 
 

हाइब्रिड ऐल्युमीनियम डिजाइन वाली ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक का वजन अन्य ऑल-स्टील बॉडी वाली कारों के मुकाबले लगभग 15 प्रतिशत कम है। किंग ने आगे कहा कि नई ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक आरएस मॉडलों के रुतबे को हमारे ब्रांड की उत्कृष्ट, शीर्ष ऐथलीट कार के तौर पर कायम रखती है।
  
webdunia

नई ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक के लॉन्‍च से पहले लिमिटेड ऐडिशन ऑडी आर-8 एलएमएक्स तथा पूरी तरह नई ऑडी टीटी कूपे भारतीय बाजार में लॉन्‍च हो चुकी है। हमें विश्वास है कि इस सेगमेंट में हम अपनी लीडरशिप को मजबूत करेंगे तथा अपनी वृद्धि को तेज करेंगे।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi