- विशेष संवाददाता
ऑटो एक्सपो में बुधवार को पहले दिन की शाम भारतीय क्रिकेट के दो सूरमा क्रिकेटरों के नाम रही। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी यहां पहुंचे। दोनों ही आकर्षण का केंद्र रहे।
विराट कोहली ने Audi sport v8 plus v8 plus लॉन्च की
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने BMW की 7 सीरिज की नई कार लांच की
जगुआर ने लांच की सबसे सस्ती कार : जगुआर लैंड रोवर ने भारत में अभी तक की अपनी सबसे सस्ती कार लांच की है। कंपनी ने जगुआर एक्सई का प्राइस 39.90 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखा है। अभी तक भारत में जगुआर की सबसे सस्ती कार एक्स एफ है, जिसकी कीमत 47.6 लाख रुपए है।
नई जगुआर एक्स ई स्पोर्ट्स सैलून को भारत में असेंबल किया जाएगा। यह कंपनी का स्थानीय कल-पुर्जे के उपयोग को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा है। जगुआर लैंड रोवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राल्फ स्पेथ ने कहा, ‘भारत के प्रति प्रतिबद्धता के तहत हमने स्थानीय कल-पुर्जों’ का उपयोग बढ़ा दिया है और हमारे कारखाने (पिंपरी) की पांचवें स्थापना दिवस के मौके पर हम भारत में पांच उत्पादों का विनिर्माण करेंगे। इस कड़ी में हम आज एक्सई जोड़ेंगे।’
होंडा ने पेश की BRV : होंडा कार्स इंडिया ने आज अपना 7 सीटों वाला क्रॉसओवर युटिलिटी वीकल ‘BRV’ पेश किया, जिसे भारत सहित एशियाई बाजारों के लिए खास तौर पर विकसित किया गया है। इस वाहन को इसी साल देश में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
यह कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रीमियम सेडान में से एक है, जो हाइब्रिड इंजन में होगी। होंडा अपनी कार के सहारे टोयोटा कैमरी हाईब्रिड और जल्द लांच होने जा रही फॉक्सवैगन पसाट जीटीई को टक्कर देगी।
होंडा मोटर लिमिटेड के अध्यक्ष व सीईओ ताकाहिरो हाशिगो ने बताया कि होंडा की वैश्विक बिक्री में भारत का चौथा सबसे बड़ा योगदान है। होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष व सीईओ कात्सुशी इनोउ ने कहा कि 2015 में कंपनी ने एक कैलेंडर वर्ष में रिकार्ड दो लाख वाहनों की बिक्री की है। होंडा BRV’ और एकॉर्ड की पेशकश से हमें इस साल वृद्धि बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अगले पन्ने पर, लांच हुई शानदार जीप...
एसयूवी जीप वैंगलर अनलिमिटेड और जीप चेरुकी एसआरटी पेश : SUV ब्रांड जीप ने अपनी दो एसयूवी जीप वैंगलर अनलिमिटेड और जीप चेरुकी एसआरटी को पेश किया है। कंपनी साल 2016 के मध्य से इसकी बिक्री शुरू कर देगी। जीप के एमडी केविन फ्लाइन ने कहा कि हम अपने दोनों मॉडलों की बिक्री साल 2016 के मिड से शुरू कर देंगे।
फ्लाइन ने कहा है कि साल 2017 से जीप का लोकल प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में भारत में कस्टमर्स को मेड इन इंडिया जीप मिलेगी। कंपनी ने प्रोडक्शन के लिए 28 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है।
होंडा की सस्ती मोटरसाइकल नवी : होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने आटो एक्सपो में 110 सीसी की मोटरसाइकल नवी पेश की। कंपनी ने गुजरात में अपने चौथे संयंत्र में उत्पादन की मदद से इस साल देश में 50 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) वाईएस गुलेरिया ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे युवा आबादी रहती है, इसलिए युवा से जुड़ना हमारे लिए स्वाभाविक है। नवी भारत में होंडा को काफी आगे ले जाएगी। कंपनी ने देश में छ: नए मॉडल पेश करने की योजना बनाई है।
इसमें से इसने नवी पेश किया। नवी के लिए बुकिंग शुरू हो गई। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 39,500 रुपए है, जबकि डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी ने 1000 सीसी की सुपरबाइक सीआरएफ1000एल अफ्रीका ट्विन भी पेश की जिसे साल के अंत तक बिक्री के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है।
सुजुकी ने लांच किया एक्सेस 125 का नया मॉडल : सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्कूटर ‘एक्सेस 125’ का एक नया संस्करण और ‘गिक्सर’ मोटरसाइकल सीरीज का उन्नत संस्करण यहां पेश किया। 13वें ऑटो शो में सुजुकी मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मासायोशी इतो ने कहा कि भारत हमारे लिए प्रमुख बाजार है। सुजुकी ने एक्सेस 125 को अगले स्तर पर पहुंचाया है। हमने रीयर डिस्क ब्रेक के साथ गिक्सर सीरीज को उन्नत किया है। कंपनी ने कहा कि नई एक्सेस 125 अप्रैल से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी।
रणबीर की मौजूदगी में लांच हुई होंडा की बाइक : दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने ऑटो एक्सपो अपनी पहली ‘इन हाउस’ विकसित मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 पेश बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की मौजूदगी में लांच की।
इसके अलावा कंपनी ने तीन अन्य वाहनों का भी अनावरण किया। इनमें प्रीमियम खंड की स्पोर्ट्स बाइक एक्सट्रीम 200 एस, डिजाइन कॉन्सेप्ट बाइक एक्सएफ3आर और इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट ड्यूट-ई शामिल हैं। अपने पूर्ववर्ती भागीदार होंडा के साथ अलग होने के बाद स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 कंपनी द्वारा पूरी तरह खुद विकसित पहली बाइक है।
यामाहा का स्कूटर सिग्नस रे-जेडआर : जापान की प्रमुख वाहन कंपनी, यामाहा मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए नया स्कूटर, सिग्नस रे-जेडआर लांच किया। सिग्नस रे-जेडआर का विकास अगली पीढ़ी के लोगों के लिए स्कूटर की अवधारणा के इर्द-गिर्द विकसित किया गया है।
इस स्कूटर में चार स्ट्रोक, एसओएचसी, 2-वैल्यू 113सीसी ब्ल्यू कोर इंजन है। यामाहा मोटर्स इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मसाकी असानो ने कहा कि भारत यामाहा के लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और हम नवोन्मेंष और विस्तार में निवेश करते रहेंगे।