Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑटो एक्पो 2018 : अमेरिकी कंपनी की भारत में इंट्री, पेश की धमाकेदार बाइक्स

हमें फॉलो करें ऑटो एक्पो 2018 :  अमेरिकी कंपनी की भारत में इंट्री, पेश की धमाकेदार बाइक्स
webdunia

संदीपसिंह सिसोदिया

, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (10:55 IST)
नई दिल्ली। भारत में स्पोर्टस और रेसिंग बाइक्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। युवाओं का ध्यान स्पोर्टस और रेसिंग बाइक पर लगातार हो रहा है। दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो 2018 दूसरे दिन मोटर बाइक्स और स्पोर्टस बाइक्स पेश की गई। 
webdunia
मोटरबाइक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अमेरिकी कंपनी क्लीवलैंड साइकल वर्क्स ने ऑटो एक्सपो में तीन मोटरबाइक्स लांच की। एस क्लासिक, स्कम्बलर डिर्ट रेसिंग बाइक्स को ऑटो एक्पो में लांच किया गया।

webdunia

इन धमाकेदार बाइक्स के जरिए अमेरिकी कंपनी भारत में इंट्री करने जा रही हैं। अमेरिकन बाइक मेकर इन बाइक्स से भारत में रॉयल एनफील्ड को सीधी टक्कर देगी।

webdunia

एस श्रेणी के तहत तीन मॉडल एस डीलक्स, एस स्क्रैम्ब्लर और एस कैफे उतारे गये हैं। इनमें 229 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन है। मिसफिट श्रेणी में जेन2 को उतारा गया है जिसमें 229 सीसी का एयरकूल इंजन है जो 15.4 हार्सपावर की ताकत तथा 16 न्यूटन-मीटर तक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। 

webdunia
क्लीवलैंड के संस्थापक स्कॉट कोलोसिमो ने कहा कि भारत के उपभोक्ताओं, ट्रैफिक तथा सड़क की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये बाइक पेश किए गए हैं। कंपनी का लक्ष्य 2019 तक करीब पांच हजार इकाइयां बेचने की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब लिंक करना होगा आधार से ड्राइविंग लाइसेंस