Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑटो एक्सपो में 80 नए मॉडलों की रहेगी धूम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Auto Expo
नई दिल्ली , बुधवार, 3 फ़रवरी 2016 (00:02 IST)
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे 13वें ऑटो एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, टोयोटा, रेनॉ, निसान, फोर्ड, ऑडी, फॉक्सवैगन, मर्सिडीज बेंज, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकल और टीवीएस के वाहनों की धूम रहेगी।
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) विटारा ब्रेजा पेश करेगी। 1.3 लीटर एमजेडी डीजल इंजन इस कार को महिंद्रा के टीयूवी300 और फोर्ड के इको स्पोर्ट को टक्कर देने वाला माना जा रहा है। 
 
प्रीमियम वर्ग की कार निर्माता कंपनी हुंडई का एसयूवी टस्कन ऑटो एक्सपो के आकर्षण का केंद्र रहेगा। नए प्लेटफॉर्म पर तैयार इस कार 2.0 लीटर इंजन है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) तथा कई और फीचर हैं।
 
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स हैचबैक कार जीका को पेट्रोल और डीजल संस्करण में पेश करेगी। डीजल वेरिएंट में 1.05 लीटर रेवोटॉर्क तीन सिलेंडर इंजन और पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर रेवाट्रॉन तीन सिलेंडर इंजन है। इनमें डुअल एयरबैग, एबीएस और आठ स्पीकर वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम है। होंडा कार्स की सात सीटों वाले एसयूवी वीआरवी का भी जलवा रहेगा। 
 
प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड अपने एसयूवी मुस्तांग को प्रदर्शित करेगी। भारतीय बाजार में इसके वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में लांच होने की उम्मीद है। इसमें पांच लीटर वी8 इंजन है। 
 
फॉक्सवैगन अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एमियो को प्रदर्शित करेगी। यह पेट्रोल और डीजल दो संस्करणों में होगी। निसान एसयूवी सनी के अलावा टेरैनो और माइक्रा को प्रदर्शित करेगी। एक्सपो में 5.2 लीटर वी10 इंजन वाली ऑडी की आर8 वी10 की भी धूम रहेगी।
 
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज एस-क्लास कैब्रियोलेट पेश करेगी। इसमें 4.7 लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन है। इसके अलावा वह अपने लग्जरी एसयूवी जीएलसी को भी प्रदर्शित करेगी। 
 
दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा की मोटरसाइकल एमटी-03 और टीवीएस मोटर की बीएमडब्ल्यू जी310 आर आधारित कांसेप्ट बाइक भी आकर्षण का केंद्र होगी। साथ ही टीवीएस अपाचे 200सीसी को भी प्रदर्शित करेगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi