Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑटो एक्सपो का आगाज, कारों के खूबसूरत मॉडल प्रदर्शित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Auto Expo 2016
webdunia

संदीपसिंह सिसोदिया

देश के अब तक के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो का अगाज बुधवार को ग्रेटर नोएडा में मारुति सुजुकी इंडिया के मॉडल विटारा ब्रिजा के साथ हुआ। मारुति की यह पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी का है। 98 फीसदी स्थानीय स्तर पर तैयार हुआ यह मॉडल 860 करोड़ रुपए के निवेश से विकसित गया है।

 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निची अयुकावा ने यहां तेहरवें ऑटो एक्सपो में इसे प्रदर्शित करते हुए कहा कि 200 डीडीआईएस इंजन वाले इस एसयूवी में पांच स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें दो एअर बैना और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम हैं। 
 
मारुति अपनी इस कार को मार्च या अप्रैल तक लॉन्च करेगी। यह कार फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा टीयूवी 300 और ह्युंडई सब-कॉन्टेक्ट एसयूवी जैसी 4 मीटर से कम लंबाई के एसयूवी वाहनों को टक्कर देगी।
 
webdunia
मारुति की विटारा ब्रिजा, ह्युंडई की टुंसा और आई 30, जनरल मोटर्स के शेव्रले एसेंटिया और बीट एक्टिव सहित कई मॉडलों के शोकेस के साथ ऑटो एक्सपो 2016 का बेहतरीन आगाज हुआ। शेव्रले ने अपनी मल्टीपरपज व्हीकल 'स्पिन' लांच की, जिसकी प्रतिस्पर्धा मारुति अर्टिगा और रेनो की लॉजी से होगी। इनकी कीमत भी लगभग समान ही है। इसके अलावा पहले दिन होंडा और यामाहा ने अपने नए स्कूटर पेश किए। 

हुंडई ने अपनी आने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल से आखिर पर्दा हटा ही दिया। इसके पहले इसे एचएनडी-14 कोड नाम से जाना जाता था और हुंडई ने इसे कारलीनो नाम दिया गया है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को दक्षिण कोरिया स्थित डिजाइनिंग सेंटर में डिजाइन किया है।
 
सूत्रों के मुताबिक अभी इसमें आई-20 में दिया 1.4 लीटर का सीआरडीआई 90 पीएस डीजल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में 83पीएस 1.2 लीटर का कप्पा ड्यूल वीवीटी इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।

टाटा मोटर्स के साईरस मिस्त्री ने ऑटो एक्सपो में कॉम्पेक्ट कार जिका की लांचिंग की। इस अवसर पर कैटरीना कैफ भी उपस्थित थी। इसके साथ ही शक्तिशाली एसयूवी हेक्सा और कॉम्पेक्ट सिडान काइट s की भी लांचिंग की गई।
 
80 से ज्यादा मॉडल होंगे पेश : तेरहवें ऑटो एक्सपो में 80 से अधिक नए मॉडल पेश किए जाएंगे। इस एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, टोयोटा, रेनो, निसान, फोर्ड, ऑडी, फॉक्सवैगन, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और टीवीएस सहित कुल 1500 ऑटोमोबाइल कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें से 900 कंपनियां भारतीय हैं और 600 कंपनियां विदेशी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi