Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑटो एक्स्पो 2016 में दिखेंगे कारों के नए अवतार...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑटो एक्‍सपो 2016
, बुधवार, 27 जनवरी 2016 (16:03 IST)
तेज रफ्तार कार, बाइक्स और नई ऑटो तकनीक के मुरीदों के लिए है बड़ी खबर। हर दो साल में होने वाले देश के सबसे बड़े  ऑटो शो का आगाज 5 फरवरी को दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में होने वाला है। मोटर शो 2016, 5 फरवरी से 9 फरवरी 2016 को इंडिया एक्‍सपो मार्ट एंड सेंटर, ग्रेटर नोयडा में आयोजित होगा। इसके अलावा ऑटो एक्‍सपो- कंपोनेंट शो का आयोजन 4-7 फरवरी तक प्रगति  मैदान पर किया जाएगा।
 
ऑटो शो में करीब 80 नए व्‍हीकल्‍स की लॉन्‍चिंग हो सकती है। इस बार के ऑटो शो में 50 नई कंपनि‍यां हि‍स्‍सा लेंगी। दि‍ल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में फॉक्‍सवैगन की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान एमीओ के अलावा होंडा बीआर-वी, मारुति‍ सुजुकी की वि‍टारा ब्रीज, डटसन गो क्रॉस कॉन्‍सेप्‍ट, शेवरले स्‍पि‍न एमपीवी के अलावा नई ग्‍लोबल कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स लांच कर सकती हैं।


इस बार के दि‍ल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में 1,500 कंपनि‍यां हि‍स्‍सा लेंगी। इसमें 900 भारतीय कंपनि‍यां हैं और 600 इंटरनेशनल कंपनि‍यां शामि‍ल हैं। इस बार लगभग 50 नई कंपनि‍यां ऑटो एक्‍सपो में भाग ले सकती हैं। 


 
ऑटो एक्‍सपो में 7 एक्‍सक्‍लूसिव इंटरनेशनल पवेलि‍यन बने हैं, जिनमें चीन, कनाडा, जर्मनी, जापान, ताईवान, साउथ कोरि‍या और यूके के प्रतिनिधि होंगे। इसके अलावा वि‍देशों से करीब 15 देशों के प्रति‍नि‍धि‍ ऑटो एक्‍सपो में आने की उम्मीद है। 
 
दर्शकों की भारी भीड़ और दिलचस्पी को देखते हुए तथा लगातार बढ़ती कंपनि‍यों की हि‍स्‍सेदारी की वजह से इस बार के ऑटो एक्‍सपो का कारपेट एरि‍या भी बढ़ाकर 73,000 वर्ग मीटर कर दि‍या गया है। 
 
ऑटो एक्‍सपो का अयोजन ऑटोमोटिव कम्‍पोनेंट मैन्‍युफैक्‍चरर एसोसिएशन, कॉन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्‍ट्री और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटो मैन्‍युफैक्‍चरर्स द्वारा किया गया जाता है। दिल्‍ली में होने वाला ये ऑटो एक्‍सपो खासा प्रचलित है और इसके पिछले एडिशन में जहां 26 ग्‍लोबल लॉन्‍च किए गए थे वहीं 44 प्रोडक्‍ट इंडिया में लॉन्‍च हुए थे।
 
उल्लेखनीय है कि 2014 के ऑटो एक्‍सपो में 200 से ज्‍यादा दो और तीन पहिया वाहन जबकि 300 कारें, यूवी और कमर्शियल व्‍हीकल प्रदर्शित किए गए थे। इसके अलावा पिछले ऑटो एक्‍सपो में 1 लाख से ज्‍यादा लोग हर रोज इस शो को देखने पहुंचे थे

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi