Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Automobile News
नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जून 2016 (17:58 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की मई में बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 44946 इकाई पर पहुंच गई।
 
कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि वर्ष 2016 के पहले पांच महीनों में उसकी बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23 प्रतिशत उछलकर 245100 इकाई पर पहुंच गई। उसने कहा कि जगुआर की ब्रिटेन में निर्मित उसके स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) जगुआर एफ-पेस को मई में ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद मिला और वैश्विक स्तर इसकी बिक्री तीन हजार से अधिक रही। 
इसकी बदौलत मई में जगुआर की कुल बिक्री मई 2014 के मुकाबले 90 प्रतिशत की छलांग लगाकर 10633 इकाई पर पहुंच गई, वहीं, आलोच्य अवधि में लैंड रोवर की बिक्री छह प्रतिशत की बढ़त के साथ 34313 वाहन हो गई।
 
उसने कहा कि मई में सालाना आधार पर उसके वाहनों की खुदरा बिक्री चीन में 28 प्रतिशत, यूरोप में 23 प्रतिशत, उत्तरी अमेरिकी में आठ प्रतिशत और अन्य बाजारों में छह प्रतिशत बढ़ी है। जगुआर लैंड रोवर समूह के निदेशक (सेल्स ऑपरेशन) एंड गॉस ने कहा, "जगुआर के एफ- पेस को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया और मई में इसकी बिक्री 3000 से अधिक रही। हम ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और उन्नत प्रौद्योगिकी वाले वाहन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां-बेटी ने दसवीं की परीक्षा पास की