Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धांसू खबर! फिर आ रहा है हमारे Bajaj का लेजेंडरी स्कूटर चेतक, 34 साल किया था सड़कों पर एकतरफा राज...

Advertiesment
हमें फॉलो करें धांसू खबर! फिर आ रहा है हमारे Bajaj का लेजेंडरी स्कूटर चेतक, 34 साल किया था सड़कों पर एकतरफा राज...
, मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (12:42 IST)
किसी जमाने में भारतीय सड़कों पर एकतरफा राज करने वाला बजाज चेतक स्कूटर एक बार फिर सड़कों पर फर्राटे भरता हुआ दिखेगा। स्कूटर के बड़े मार्केट में फिर से कब्जा जमाने के इरादे से Bajaj Auto चेतक स्‍कूटर को एक नए और दमदार अवतार को दोबारा बाजार में उतार रही है।
 
बजाज ऑटो का एक समय स्कूटर सेगमेंट में एक छत्र दबदबा था। इस सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 50 फीसदी से अधिक होता था। काइनेटिक होंडा और स्कूटी जैसे हल्के और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोपहियों के चलते बजाज ने 2006 में चेतक स्कूटर को बंद कर दिया था।

पूरी तरह नए अवतार में बजाज चेतक को 2019 में लॉन्‍च किया जा सकता है और इसकी कीमत 70 हजार रुपए हो सकती है। अभी बजाज का स्कूटर में मार्केट सेगमेंट करीब 15 फीसदी है। अगर ऐसा होता है तो सीधे तौर पर चेतक से होंडा की एक्टिवा को टक्कर मिलने वाली है।

लेकिन अब इसका नाम थोड़ा ट्रेंडी होने जा रहा है, नए चेतक को Chetak Chic के नाम से जाना जाएगा और यह यूनिसेक्‍स स्‍कूटर होगा। इसके साथ ही चेतक का इलेक्ट्रिक वर्जन भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। 

बताया जा रहा है कि नए बजाज चेतक चिक में यूएसबी चार्जिंग प्‍वाइंट, सीबीएस ब्रेक्स, बड़ा फ्यूल टैंक और ओवल शेप्ड हेडलैम्प्स होंगी। नए मॉडल में 125cc, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 9-10 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वेरियोमेटिक गियरबॉक्स, सीबीएस ब्रेक्स जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी हो सकते हैं।

अधिक आरामदायक राइडिंग के लिए अंडर सीट स्टोरेज, अपराइड हैंडलबार, वाइड फुट पेग्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस ऑल डिजिटल कंसोल दिया जाएगा। बजाज चेतक स्कूटर का नाम महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े चेतक के नाम पर रखा गया था। इस स्कूटर को प्यार से 'हमारा बजाज' भी कहा जाता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुना था शाम गुलाबी होती है पर यहां तो खुद इंसान, उसका कुत्ता, उसका खाना, उसका महल भी गुलाबी है