Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आ रही है बजाज की नई डिस्कवर, ये होंगी खूबियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें आ रही है बजाज की नई डिस्कवर, ये होंगी खूबियां
, सोमवार, 8 जनवरी 2018 (12:10 IST)
बजाज डिस्कवर के नए मॉडल को लांच कर सकती है। बजाज की यह नई डिस्कवर 110 सीसी की होगी। इस धमाकेदार बाइक को डोमिनार 400 और एवेंजर के नए मॉडल्स के साथ लांच किया जा सकता है। 110 सीसी की यह बाइक बजाज डिस्कवर का सेकंड मॉडल होगा। कंपनी इसे प्लेटिना 100 और डिस्कवर 125 की बीच में रखेगी। इसमें स्टाइलिंग डिस्कवर 125 जैसी ही होगी, लेकिन बेहतर माइलेज के साथ।
 
webdunia
फीचर्स की बात करें तो नई बाइक में डिस्कवर 125 जैसे मैट ब्लैक एलॉय व्हील, डिजिटल एनालोग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिलवर साइड पैनल और बिलकुल नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डुअल शॉक एबजॉर्बर जैसे फीचर्स भी दिए होंगे। बाइक के दोनों व्हील में डिस्क की जगह ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 
 
बजाज डिस्कवर 110 में अपेडेटेड 110 सीसी एयर कूल्ड, DTS-i इंजन दिया होगा, जो 8.5 बीएचपी की पावर और 9.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 50,500 रुपए (एक्स-शोरूम, पुणे) हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहा छात्र बना आतंकी