Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएनएस विक्रांत के लोहे से बनी बजाज V हुई लांच (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bajaj v
, सोमवार, 1 फ़रवरी 2016 (17:27 IST)
बजाज की नई बाइक वी की चर्चा तभी से हो रही थी, जबसे बजाज ने यह घोषणा की थी कि इस बाइक का निर्माण भारत के पहले वॉरशिप कैरियर और 1970 में भारत और पाक युद्ध में अपना दम दिखा चुके आईएनएस विक्रांत  के मैटल से करेगा। इस युद्धपोत की भारतीय इतिहास में एक खास जगह है और यह एक तरह से भारतीय सेना  को एक तरह का सम्मान भी था। 
 
इस बाइक को बजाज ने सोमवार को लांच किया। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि मार्च 2016 से शोरूम्स में नजर आने वाली इस बाइक की कीमत 60 से 70 हजार के बीच रह सकती है। बजाज ने इसे 'इनविजिबल वी' नाम दिया है, जिसका अर्थ होता है अपराजेय। 
 
 
फोर स्ट्रोक इस बाइक में 149.5 सीसी का डीटीएस आई इंजन सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 12 हॉर्स पॉवर की शक्ति 7500 आरपीएम पर और 5500 आरपीएम पर 13 एनएम टार्क पर देता है। बाइक में अगले पहिए में  240 एमएम का डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। पिछले पहिए में साधारण 130 एमएम के ब्रेक लगे हुए हैं। 
 
 
135 किलो के वजन के साथ बाइक में 13 लीटर की क्षमता वाली लगी हुई है। अगर इस बाइक का निर्माण भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर से किया गया था तो कंपनी को इसमें 220 सीसी या फिर 200 सीसी के इंजन का निर्माण करना था। अगर बाइक के लुक की बात की जाए इस फ्रंट में इसका लुक दमदार नहीं लग रहा है। पीछे की रिमूवेबल सीट इस बाइक को दूसरी बाइक्स अलग बनाती है। इसका यह नया फीचर युवाओं को जरूर पसंद आएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi