Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

auto expo 2025 में 40 से ज्यादा वाहन पेश होने की उम्मीद, ‘भारत बैटरी शो’ 19 से 21 जनवरी तक

हमें फॉलो करें auto expo 2025  में 40 से ज्यादा वाहन पेश होने की उम्मीद, ‘भारत बैटरी शो’  19 से 21 जनवरी तक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (17:33 IST)
Auto Expo 2025 News : ऑटो एक्‍सपो 17-22 जनवरी तक ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस बार ऑटो एक्सपो में 40 से ज्‍यादा नए वाहन पेश किए जाने की उम्मीद है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री (Ministry of Commerce and Industry) में ज्‍वाइंट सेक्रेटरी विमल आनंद ने बताया किपिछले वर्ष कार्यक्रम (मोबिलिटी शो) केवल भारत मंडपम में आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल इसे तीन गुना बढ़ा दिया गया है। इसे न केवल भारत मंडपम में बल्कि यशोभूमि और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में भी आयोजित किया जा रहा है। 
 
‘ऑटो शो’ मुख्य आकर्षण होगा और मोटर वाहन के साथ-साथ बैटरी शो, टायर शो तथा इलेक्ट्रॉनिक शो सहित इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न खंडों पर अन्य कार्यक्रम भी भारत मंडपम में आयोजित किए जाएंगे। ऑटो शो बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) के साथ-साथ बिजनेस टू कंज्‍यूमर (बी2सी) भी होगा। इसमें ‘बड़ी संख्या में लोगों के आने’ की उम्मीद है। 
‘भारत बैटरी शो’ का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक : ‘भारत बैटरी शो’ का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक किया जाएगा। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय उद्योग निकायों के साथ मिलकर किया जा रहा है. इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (IESA) के चेयरमैन देबी प्रसाद ने कहा कि ऊर्जा भंडारण तथा चार्जिंग परिवेश की कंपनियां 20 से अधिक उत्पाद पेश करेंगी। 
क्या चीनी कंपनियां होंगी शामिल : एक्सपो में चीन की कंपनियों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के बारे में ‘वीजा एक समस्या हो सकता है, क्योंकि किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं है। भारत में चीन से आने वाले मेहमानों की जांच के लिए कई सिस्टम  मौजूद हैं। हालांकि आनंद ने कहा कि ‘कम से कम कुछ लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। बीवाईडी (चीन की वाहन कंपनी) भी इसमें शामिल होने जा रही है। Edited by : Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने के आयात की गणना में किया सुधार, जानिए किस कारण हुई थी गलती