Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maruti Suzuki अपनी इस लोकप्रिय कार पर दे रही है भारी डिस्काउंट

हमें फॉलो करें Maruti Suzuki अपनी इस लोकप्रिय कार पर दे रही है भारी डिस्काउंट
, सोमवार, 17 जून 2019 (14:07 IST)
Vitara Brezza कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। पिछले कुछ महीनों से इस कार को Hyundai की Venue से टक्कर मिल रही है। कंपनी ने कार की ब्रिकी बढ़ाने के लिए ग्राहकों के लिए ऑफर निकाला है जिसमें वह कीमत पर एक बड़ा डिस्काउंट दे रही है।
 
खबरों के अनुसार Maruti Suzuki की Vitara Brezza खरीदने पर करीब 33000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट सिर्फ 30 जून तक ही लागू है। मारुति विटारा ब्रेजा की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि 10.43 लाख रुपए तक जाती है। इसमें आपको 7 वेरिएंट्स मिलते हैं।
 
फीचर्स की बात करें तो Vitara Brezza में कंपनी ने स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एयरबैग्स और एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) दिया है। कंपनी ने कार में ISOFIX के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। 
 
नोट : देश के अलग-अलग शोरूम्स में डिस्काउंट की राशि में अंतर हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर