Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएमडब्ल्यू ने पहली हाइब्रिड कार आई8 पेश की

Advertiesment
हमें फॉलो करें BMW i 8
, गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015 (10:48 IST)
मुंबई। लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने देश में अपनी सबसे महंगी कार ‘आई8’   पेश की। यह कंपनी की हाइब्रिड कार का पहला मॉडल है जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 2.29 करोड़ रुपए है।

कंपनी की इस कार में 1500 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और साथ ही 131 एचपी का इलेक्ट्रिक इंजन भी है जिससे कार 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में समर्थ है और यह 230 किलोमीटर की गति पकड़ सकती है।

इस कार में एक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली भी है जो हर बार ब्रेक लगाने पर अधिकतम ऊर्जा की बचत करती है और बैटरी को रीचार्ज कर देती है। कार में दोनों इंजन एक कार्बन फाइबर बॉडी में लगे हैं जिससे यह बीएमडब्ल्यू की ओर से पेश सबसे सुरक्षित स्पोर्ट्स कार है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सहर ने कहा अभी तक दुनियाभर में इसकी 18,000 से अधिक कारें बिक चुकी हैं और यह बीएमडब्ल्यू की ओर से बदलाव एवं नवप्रवर्तन का प्रतीक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi