Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें General Motors India
नई दिल्ली। जनरल मोटर्स इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतों में 61,000 रुपए तक का इजाफा किया। कंपनी ने  कहा है कि बढ़ती लागत की भरपाई और उत्पाद शुल्क रियायत खत्म किए जाने के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है।

कंपनी के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन ने एक बयान में कहा कि भारत में निर्मित शेवर्ले वाहनों की कीमतों में जनवरी 2015 से  करीब 15,000 रुपए से 61,000 रपए तक की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि लागत बढ़ने और सरकार द्वारा  उत्पाद शुल्क में कटौती वापस लिए जाने के मद्देनजर कीमतें बढ़ाई गई हैं। कंपनी की सबसे छोटी कार स्पार्क 15,739  रुपए से लेकर 18,300 रुपए तक महंगी हो गई है। दिल्ली में यह अब 3.6 लाख रुपए से 4.18 लाख रुपए के बीच  मिलेगी।

हैचबैक बीट की कीमत 15,739-18,300 रुपए की बढ़ोतरी होगी और अब यह 4.2 लाख रुपए से 6.28 लाख रुपए में  उपलब्ध होगी। एक अन्य हैचबैक सेल की कीमत 20,458-36,387 रुपए बढ़ेगी। इसकी कीमत अब 4.66 लाख रुपए से 7.18 लाख रुपए होगी। सेडान सेल अब 22,365-35,820 रुपए मंहगी होगी।

इस मॉडल की कीमत 5.49 लाख रुपए से 8.05 लाख रुपए के  दायरे में होगी। क्रूज (सीडान) की कीमत 46,960-55,561 रुपए बढ़ी है। इस मॉडल की कीमत अब 14.26 लाख रुपए से 16.85  लाख रुपए होगी। एमपीवी एंजॉय अब 24,901-35,319 रुपए महंगी हो कर 6.10 लाख रपए से 8.61 लाख रुपए के दायरे में पहुंच गई  है। टवेरा (एमपीवी) की कीमत 24,799-60.982 रुपए बढ़कर 9.25 लाख रुपए से 11.29 लाख रुपए के दायरे में है। 

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के दाम 7,850 रुपए से लेकर 31,600 रुपए तक बढ़ा दिए हैं जबकि इसकी प्रतिद्धंदी हुंडई मोटर ने 15,000 रुपए से लेकर 1,27,000 रुपए तक कारों के दाम बढ़ाए हैं।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि एक जनवरी 2015 से कारों पर दी गई उत्पाद शुल्क रियायत समाप्त होने के बाद ओमनी वैन पर 7,850 रुपए से लेकर मध्यम आकार की सेडान सियाज तक पर 31,600 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं।
 
दाम बढ़ने के बाद अब मारुति की ऑल्टो-800 का दाम 8,500 रुपए से 12,700 रुपए तक बढ़ गया। मूल्यवृद्धि से पहले इस मॉडल की कीमत 2.37 लाख रुपए से लेकर 3.52 लाख रुपए (एक्स-शो रूम दिल्ली) तक थी।
 
मारुति की एक और पसंदीदा कार वैगनआर इस वृद्धि के बाद 12,500 से लेकर 15,700 रुपए तक महंगी हो गई। इसका वर्तमान मूल्‍य 3.48 लाख से लेकर 4.35 लाख रुपए तक है। मारुति की प्रीमियम कम्पैक्ट कार स्विफ्ट 15,850 से लेकर 25,150 रुपए तक महंगी होगी जबकि कम्पैक्ट सेडान डिजायर का दाम 17,500 से 26,650 रुपए तक बढ़ गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi