Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंजीनियर ने रॉयल एनफील्ड में निकालीं 40 खामियां, घसीटा कोर्ट में

हमें फॉलो करें इंजीनियर ने रॉयल एनफील्ड में निकालीं 40 खामियां, घसीटा कोर्ट में
रॉयल एनफील्ड ने अपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक को बड़े ही व्यापक अंदाज़ में लांच किया था परंतु एक इंजीनियर ने इस गाड़ी को गैरभरोसेमंद के टैग के साथ कोर्ट में दी चुनौती और साथ ही बताई 40 ऐसी खामियां जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए था। 
 
पिछले साल लांच हुई इस गाड़ी पर उपभोक्ताओं के मिश्रित विचार सामने आए, साथ ही इसे खरीदने वाले अधिकतर उपभोक्ता इससे रहे नाखुश। इसे 'परपज़ बाइक' (कई खूबियों वाली) साबित किया गया, परंतु बाइक की असलियत तब सामने आती दिखी जब एक इंजीनियर ने इसकी खामियों को लेकर अदालत में अर्ज़ी लगा दी। 
 
कर्नाटक रहवासी एम. पुनीथ ने 1 जून 2016 को रॉयल एनफील्ड हिमालयन खरीदी थी। उन्हें बाइक में पहले दिन से ही खामियां नज़र आने लगीं जो लगातार बढ़ती ही गईं। बाइक घर लाने वाले दिन ही उन्हें कई इसमें कई डिफेक्ट नजर आए, जिनमें पेट्रोल लीक होना और कार्बोरेटर की समस्या खास थीं। इसके अलावा इंजन लीकेज, हार्ड गियर शिफ्ट जैसी समस्या भी सामने आईं। बाइक की इन मुश्किलों से जूझते पुनीथ बाइक को कंपनी के सर्विस स्टेशन ले गए। 
 
उन्होंने कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ लाल से भी बात करने की कोशिश की, परंतु सभी कोशिशें व्यर्थ साबित हुईं। कहीं से कोई जवाब न मिलने पर पुनीथ उपभोक्ता कोर्ट पहुंच गए। उनके मुताबिक बाइक में 40 इंजीनियरिंग कमियां हैं। कंज्यूमर कोर्ट ने पुनीथ के पक्ष में फैसला सुना दिया है और कंपनी को आदेश दिया है कि वह पुनीथ को इस विषय में जवाब दे।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवराज का दुल्हनों को तोहफा...