Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब ट्रैफिक में नहीं फंसेगी आपकी कार, speed जानकर हो जाएंगे हैरान

हमें फॉलो करें अब ट्रैफिक में नहीं फंसेगी आपकी कार, speed जानकर हो जाएंगे हैरान
, बुधवार, 28 अगस्त 2019 (12:58 IST)
अब जल्द ही आपको भीड़भरी सड़कों पर कार चलाने की परेशानी से मुक्ति मिल सकती है। सबकुछ ठीक रहा तो गुजरात में उड़ने वाली कार को बनाया जा सकता है। भारत में आकाश में उड़ती हुईं कारें दिखाई दे सकती हैं। 
 
गुजरात सरकार ने कार बनाने वाली कंपनी पाल-5 को हर सुविधा उपलब्ध करवाने का वादा किया है। कंपनी के मुताबिक वर्ष 2040 तक दुनिया में उड़ती कार का मार्केट तेजी से बढ़ेगा। कंपनी कहना है कि यह कार सड़क और हवा दोनों में चलेगी।
 
देश में प्लांट के लिए जगह ढूंढने के बाद डच कंपनी के सहसंस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट डिंजेमेंस के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारियों ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात भी की। भारत में डच एंबेसेडर, दूतावास के अधिकारी भी मुख्यमंत्री से मिले।
 
क्या रहेंगी कार की खूबियां : कार की खूबियों की बात करें तो कंपनी का कहना है कि कार का वजन 910 किलोग्राम, ऑन रोड स्‍पीड 160 किमी प्रति घंटा, जबकि हवा में 190 किमी प्रतिघंटा होगी। 2 व्‍यक्ति सवार होकर इसमें आराम से सड़क व हवा में सफर कर सकेंगे। (Symbolic photo)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Article 370 : सरकार के साथ 'सुप्रीम' फैसला! अब 370 पर संविधान पीठ में सुनवाई