Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में लांच होगी गूगल की सेल्फ ड्राइव कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Google
ह्यूस्टन , मंगलवार, 19 मई 2015 (17:28 IST)
ह्यूस्टन। गूगल की खुद चलने वाली (सेल्फ ड्राइविंग) कार का नमूना मॉडल इन्हीं गर्मियों में अमेरिकी सड़कों पर उतरेगा। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने कहा है कि परीक्षणों के बाद वह अपनी इस कार को अमेरिका की सड़कों पर उतार रही है। इन कारों में हालांकि सुरक्षा ड्राइवर मौजूद रहेंगे जो कि जरूरत पड़ने पर वाहन को अपने नियंत्रण में ले सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि सेल्फ ड्राइविंग कार के अनेक नमूना (प्रोटोटाइप) संस्करण माउंटेन व्यू, कैलीफोर्निया की सड़कों पर उतारे जाएंगे। इसी शहर में गूगल का मुख्यालय है। कंपनी का कहना है कि उसका यह कदम परीक्षणों की आगामी कड़ी का ही हिस्सा है लेकिन यह प्रायोगिक कार्य्रकम की दिशा में बड़ा कदम होगा।
 
कंपनी ने यह घोषणा उन खुलासों के बाद की है जिनके अनुसार उसकी सेल्फ ड्राइविंग कारें कैलिफोर्निया में 11 छोटी दुर्घटनाओं में संलिप्त रही है। उल्लेखनीय है कि गूगल 2010 से ही स्वचालित वाहन विकास पर काम कर रही है। कंपनी के नए प्रोटोटाइप वाहनों को राउश इंडस्ट्रीज ने असेंबल किया है। इनमें भी उसी साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है जिस पर मौजूदा सेल्फ ड्राइविंग लेक्सस आरएक्स 450एच चलती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi