नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दुपहिया वाहनों की कीमत में 500 से 2,200 रुपए तक की वृद्धि करने की घोषणा की। ऐसा उसने लागत में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए किया है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपनी मोटरसाइकल की कीमत में 500 से 2,200 रुपए तक की वृद्धि की है जो 1 मई से लागू होगी। ऐसा उसने अपनी लागत बढ़ने के प्रभाव को मामूली तौर पर कम करने के लिए किया है। हीरो मोटोकॉर्प शुरुआती श्रेणी की एचएफ डॉन से लेकर करिज्मा जेडएमआर तक बेचती है और इसकी कीमत 40,000 रुपए से एक लाख रपये तक है। (भाषा)