अगर आप बाइक या स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। भारत सबसे बड़ी दोपहिया निर्माण करने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने उत्पादों की कीमतों में 1000 रुपए तक की वृद्धि कर दी है। खबरों के मुताबिक लागत में बढ़ोतरी के चलते कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है।
खबरों के अनुसार अलग-अलग मॉडल्स के मुताबिक यह वृद्धि अलग-अलग होगी। वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है और इसमें उसने अपनी प्रतिद्वंद्वी होंडा से करीब 20 लाख ईकाइयां ज्यादा बेची हैं।
बीते वित्त वर्ष में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 78,20,745 इकाई की रही। दूसरी ओर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री 59,00,840 इकाई रही।
एक्ट्रीम 200 आर और डेस्टिनी 125 को बाजार में उतारने के कारण हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और वह अपने बिक्री में बढ़ोतरी के सिलसिले को कायम रख सकी। डेस्टिनी 125 को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया। वित्त वर्ष 2017-18 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 75,87,130 इकाई रही थी।