sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले महीने आएगी हुंडई की ‘आई-20 एक्टिव’

Advertiesment
हमें फॉलो करें hundai i20 active
नई दिल्ली , बुधवार, 25 फ़रवरी 2015 (17:43 IST)
नई दिल्ली। कोरियाई वाहन कंपनी हुंडई अगले महीने अपना नया क्रॉसओवर मॉडल आई-20 एक्टिव को भारत में पेश करेगी। कंपनी के इस मॉडल की यह वैश्विक लांचिंग होगी। देश में 5 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए कंपनी नए मॉडल ला रही है।

हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि जर्मनी के रसेलशेइम स्थित डिजाइन केंद्र में डिजाइन की गई आई-20 एक्टिव को मार्च, 2015 में भारतीय बाजार के जरिए वैश्विक बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि एसयूवी जैसी दिखने वाली इस कार में कई नई खूबियां होंगी। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी सेडान कार वरना का अद्यतन संस्करण पेश किया था, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 12.19 लाख रुपए तक है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi