नई दिल्ली। देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भारतीय बाजार में 20 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में एंट्री लेबल सेडान एक्सेंट का विशेष संस्करण बुधवार को पेश किया।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विक्रय एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने इसकी लांचिंग पर कहा कि एक्सेंट के विशेष संस्करण को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उतारा गया है। इसका बाहरी स्टाइलिश डिजाइन इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसमें 6.2 इंच का टच स्क्रीन ऑडियो-वीडियो सिस्टम है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें चालक की ओर एयरबैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 1.2 कप्पा डुअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन वाले विशेष संस्करण 'सॉलिड' की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6,25,344 रुपए और मेटालिक की 6,29,026 रुपए है, वहीं दूसरी पीढ़ी के 1.1 यू-2 सीआरडीआई डीजल इंजन वाले सॉलिड की कीमत 7,17,876 रुपए और मेटालिक की 7,21,607 रुपए है।
श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में हुंडई की स्थापना का 20 वर्ष पूरा होना हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है। काफी कम समय हम देश का सर्वाधिक पसंदीदा ब्रांड बनने में कामयाब रहे हैं।
इसे आगे भी बरकरार रखने के लिए हम अपने मॉडलों में लगातार उन्नत प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्सेंट देश का सर्वाधिक पसंदीदा फैमिली सेडान बनकर उभरा है और हमें विश्वास है कि इसके विशेष संस्करण को भी ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद मिलेगा। (वार्ता)