Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हुंडई एलिट आई 20 बनीं 2014 कार ऑफ द ईयर

हमें फॉलो करें हुंडई एलिट आई 20 बनीं 2014 कार ऑफ द ईयर
इंडियन कार ऑफ द ईयर व इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2014 की घोषणा की गई है। हुंडई की एलीट आई 20 ने इंडियन कार ऑफ द ईयर का ताज अपने नाम किया, वहीं हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 ने मोटरसाइकल ऑफ द ईयर बनी।

मुंबई में आयोजित आठवें ऑटोमोबाइल अवॉर्ड्‍स जेके टायर एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया और आईसीओटीवाय के चेयरमैन बॉब रुपमनि द्वारा कार ऑफ द ईयर की ट्रॉफी और बाइक ऑफ द ईयर की ट्रॉफी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की टीम और हार्ले डेविडसन को प्रदान किए गए।   

इस साल इस अवॉर्ड के लिए कंपनियों के बीच काफी कॉम्पिटिशन देखने को मिला। पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट होने के बाद कारों व मोटरसाइकलों को अगले राउंड में जगह दी गई। वोटिंग के मूल्यांकन के बाद कार की कैटेगिरी में तीन बेस्ट कारों को चुना गया था।

webdunia
इनमें पहले नंबर पर थी हुंडई एलीट आई 20 दूसरे पर मारुति सुजुकी सियाज और तीसरे पर रही होंडा सिटी, वहीं मोटरसाइकल कैटेगरी में टॉप में पहले नंबर पर हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 रही, दूसरे नंबर पर केटीएम आरसी 390 और तीसरे नंबर सुजुकी गिक्सर रही।

कारों और मोटरसाइकिलों का नामांकन विभिन्न मापदंडों के आधार पर किया गया। इनमें कार का प्राइस, कार का एवरेज, स्टाइलिंग, कार कितनी आरामदेह है, कार की सुरक्षा, कार का प्रदर्शन के साथ कई चीजों को बिनाह पर रखा गया। हुंडई ने लगातार दूसरी बार इस अवॉर्ड को हासिल करते हुए मारुति सुजुकी को मात दी जिसने दो बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। हुंडई ने पहली बार अवॉर्ड आई10 के लिए दूसरी बार ग्रांड आई10 के लिए और तीसरी बार आई 20 के लिए जीता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi